बिहार के वांछित अपराधी की बलिया में गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: January 1, 2021 12:01 IST2021-01-01T12:01:35+5:302021-01-01T12:01:35+5:30

बिहार के वांछित अपराधी की बलिया में गोली मारकर हत्या
बलिया (उप्र), एक जनवरी बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दीयर ग्राम में बृहस्पतिवार की देर शाम बिहार के एक वांछित अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बैरिया थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया, ''थाना क्षेत्र के चांद दीयर ग्राम में कल देर शाम सोनू सिंह व अभिषेक सिंह खेत में बीयर पी रहे थे, उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसमें अभिषेक ने सोनू (25) की गोली मारकर हत्या कर दी तथा फरार हो गया।''
त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में सोनू के परिजनों की शिकायत पर बैरिया थाना में अभिषेक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि सोनू के विरुद्ध बिहार के छपरा जिले के एकमा थाने में दस मामले पंजीकृत हैं, जिसमें हत्या के दो व लूट का एक मामला है। इन मामलों में सोनू फरार चल रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।