देशमुख ने मुंबई के 6 किलों के लिए एकीकृत विकास योजना तैयार करने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:17 IST2021-10-05T20:17:51+5:302021-10-05T20:17:51+5:30

Deshmukh directs to prepare Integrated Development Plan for 6 forts of Mumbai | देशमुख ने मुंबई के 6 किलों के लिए एकीकृत विकास योजना तैयार करने का निर्देश दिया

देशमुख ने मुंबई के 6 किलों के लिए एकीकृत विकास योजना तैयार करने का निर्देश दिया

मुंबई, पांच अक्टूबर महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अमित देशमुख ने मंगलवार को सरकारी अधिकारियों को मुंबई के छह किलों के लिए एक एकीकृत विकास योजना तैयार करने का निर्देश दिया। ये किले सेवरी, वर्ली, बांद्रा, धारावी, माहिम में स्थित हैं तथा एक किला का नाम सेंट जॉर्ज के नाम पर रखा गया है।

देशमुख ने महाराष्ट्र में किलों के संबंध में मंत्रालय में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को दो और एकीकृत विकास योजनाएं तैयार करने का भी निर्देश दिया, जो समुद्र में स्थित किलों तथा 60 संरक्षित किलों के लिए होंगी। उन्होंने कहा, "मुंबई के छह किलों की विकास योजना को एकीकृत किया जाना चाहिए और यह योजना आठ दिनों के अंदर तैयार होनी चाहिए।"

उन्होंने राज्य में 18 संरक्षित किलों के लिए हो रहे संरक्षण कार्यों के संबंध में रिपोर्ट मांगी। प्रदेश में 60 किलों को राज्य संरक्षित संरचना घोषित किया गया है। राज्य का पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय इनका रखरखाव और संरक्षण करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deshmukh directs to prepare Integrated Development Plan for 6 forts of Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे