राजद विधायक सुधाकर सिंह के तीखे बयानों से असहज हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कहा- उनपर होगी कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Updated: February 27, 2023 17:33 IST2023-02-27T17:32:08+5:302023-02-27T17:33:46+5:30

राजद विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हमलावर रुख देख राजद परेशान हो गई है। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav, uncomfortable with the sharp statements of RJD MLA Sudhakar Singh, said – action will be taken against him | राजद विधायक सुधाकर सिंह के तीखे बयानों से असहज हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कहा- उनपर होगी कार्रवाई

राजद विधायक सुधाकर सिंह के तीखे बयानों से असहज हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कहा- उनपर होगी कार्रवाई

Highlightsउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगीउन्होंने कहा - पार्टी से निर्देश मिलने के बावजूद सुधाकर सिंह बार-बार बयान दे रहे हैंयादव ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी बीमार हैं, जल्दी उसपर राजद प्रमुख फैसला लेंगे

पटना:बिहार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हमलावर रुख देख राजद परेशान हो गई है। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस पर लालू प्रसाद जल्द फैसला लेंगे। 

उन्होंने कहा कि पार्टी से निर्देश मिलने के बावजूद सुधाकर सिंह बार-बार बयान दे रहे हैं। नीतीश कुमार को लेकर बोल रहे हैं। विधानसभा के बाहर मीडिया ने जब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछा कि आपके नेता सुधाकर सिंह फिर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि यह गलत बात है। इसका कोई मतलब नहीं है। 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेतृत्व के लिए सभी लोगों ने नीतीश कुमार को चुना है। पार्टी के खुला अधिवेशन में यदि कोई यह बात कहता है कि तो इसका मतलब साफ है कि वह भाजपा और आरएसएस का काम कर रहा है। यह साफ है कि वह किसी और से गाइडेड हैं और उसी एजेंडे पर बोल रहे हैं। इस तरह की बयानबाजी सही नहीं है। उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। 

यादव ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी बीमार हैं। जल्दी उसपर राजद प्रमुख फैसला लेंगे। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पूरे मामले पर पत्र लिखकर उनसे जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह यदि जान-बुझकर इस तरह का बयान बार-बार दे रहे हैं तो हमें लगता है कि यह ठीक नहीं है। 

वहीं, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार पर तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार असल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। जिस चीज को लेकर संसद नहीं चली, वो गायब हो गई। केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, विपक्षी नेताओं पर और एक्शन होगा।

Web Title: Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav, uncomfortable with the sharp statements of RJD MLA Sudhakar Singh, said – action will be taken against him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे