सैन्य अस्पतालों में आश्रितों, सेवानिवृत्त सैनिकों लगेगा कोविड-19 रोधी टीका : सेना
By भाषा | Updated: March 6, 2021 21:14 IST2021-03-06T21:14:27+5:302021-03-06T21:14:27+5:30

सैन्य अस्पतालों में आश्रितों, सेवानिवृत्त सैनिकों लगेगा कोविड-19 रोधी टीका : सेना
नयी दिल्ली, छह मार्च केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेना के अस्पतालों में सुरक्षा बलों के आश्रितों और सेवानिवृत्त सैनिकों को कोविड-19 का टीका लगाए जाने को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी शनिवार को भारतीय सेना ने दी।
सेना ने ट्विटर पर कहा, ‘‘कोविन प्लेटफॉर्म पर सशस्त्र बलों के अस्पतालों का पंजीकरण पूरा होने के बाद अगले हफ्ते से यह प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इसके लिए कुछ दिनों के अंदर दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।’’
सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का एक मार्च से सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। उसने कहा कि कई निजी अस्पतालों में शुल्क का भुगतान कर भी टीका लगवाया जा सकता है।
नागरिक टीकाकरण के लिए कोविन 2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतु जैसे अन्य ऐप पर टीकाकरण के लिए कभी भी और कहीं भी पंजीकरण कर सकते हैं और समय ले सकते हैं।
भारतीय सेना ने ट्वीट किया, ‘‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुरक्षाकर्मियों के आश्रितों और सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सेना के अस्पतालों में टीकाकरण की मंजूरी दे दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।