उद्धव सरकार में विभागों का बंटवारा, अजित पवार को वित्त और अनिल देशमुख को मिला गृह मंत्रालय
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 5, 2020 07:47 IST2020-01-05T07:47:36+5:302020-01-05T07:47:36+5:30
महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की उद्धव ठाकरे सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर जारी घमासान पर विराम लग गया है. मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर विभागों का बंटवारा कर दिया है. जिसमें अजित पवार को वित्त मंत्रालय की कमान सौंपी गई है वहीं राकांपा के अनिल देशमुख को राज्य का गृहमंत्री बनाया गया है.

उद्धव सरकार में विभागों का बंटवारा, अजित पवार को वित्त और अनिल देशमुख को मिला गृह मंत्रालय
महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की उद्धव ठाकरे सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर जारी घमासान पर विराम लग गया है. मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर विभागों का बंटवारा कर दिया है. जिसमें अजित पवार को वित्त मंत्रालय की कमान सौंपी गई है वहीं राकांपा के अनिल देशमुख को राज्य का गृहमंत्री बनाया गया है.
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात को राजस्व विभाग, अशोक चव्हाण को पीडब्ल्यूडी और शिवसेना के एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय मिला है. पाटिल ने एक ट्वीट में कहा, “मेरी सूचना के मुताबिक, विभागों की सूची आज शाम साढ़े सात बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेज दी गई।’ उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि राज्यपाल जल्द ही अपनी मंजूरी दे देंगे।” साथ ही उन्होंने कहा कि हर कोई विभाग आवंटन की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहा है।
शिवसेना के नेताओं को क्या मिला
इसके साथ ही शिवसेना के आदित्य ठाकरे को पर्यावरण, पर्यटन, एकनाथ शिंदे को नगर विकास सुभाष देसाई को उद्योग, संजय राठोड़ को वन, दादा भुसे को कृषि, अनिल परब को परिवहन,संसदीय कार्य, संदीपान भुमरे को रोजगार गारंटी , शंकरराव गडाख को जल संरक्षण, उदय सामंत को उच्च व तकनीकी शिक्षा और गुलाब राव पाटिल को जलापूर्ति मंत्रालय मिला है.