डेंगू और मलेरिया से इस साल शहर में अब तक एक-एक व्यक्ति की मौत: नगर निगम

By भाषा | Updated: December 22, 2020 01:10 IST2020-12-22T01:10:44+5:302020-12-22T01:10:44+5:30

Dengue and malaria killed one person each year in the city so far: Municipal Corporation | डेंगू और मलेरिया से इस साल शहर में अब तक एक-एक व्यक्ति की मौत: नगर निगम

डेंगू और मलेरिया से इस साल शहर में अब तक एक-एक व्यक्ति की मौत: नगर निगम

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू और मलेरिया से अब तक एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को इस संबंध में रिपोर्ट जारी की।

निगम ने कहा कि मलेरिया की वजह से पिछले छह वर्षों में पहली मौत है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहीं इस साल डेंगू की वजह से 12 साल के लड़के की मौत हुई।

सूत्रों ने बताया कि मौत कुछ महीने पहले हुई लेकिन मौत की वजह का पता बाद में चला है। हालांकि अब भी मलेरिया के मरीज की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 19 दिसंबर तक दिल्ली में डेंगू के 1,062 मामले सामने आए। वहीं इनमें से 112 मामले दिसंबर में आए हैं।

वहीं इस साल 19 दिसंबर तक मलेरिया के 225 मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हो गई। 2015 से 2019 के बीच मलेरिया से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। वहीं इस अवधि में 111 चिकुनगुनिया के मामले आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dengue and malaria killed one person each year in the city so far: Municipal Corporation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे