शाहीन बाग में प्रदर्शन, भाजपा ने आयोग से कहा- विरोध पर हो रहे खर्च को आप उम्मीदवारों के खर्चों में जोड़ा जाए

By भाषा | Published: January 30, 2020 06:22 PM2020-01-30T18:22:30+5:302020-01-30T18:22:30+5:30

भाजपा ने इन विरोध प्रदर्शनों पर हो रहे खर्च को आप उम्मीदवारों के खर्चों में जोड़ने की मांग की। भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ने आप नेताओं के बयान सहित कई सबूत सौंपे हैं जिससे साबित होता है कि इन प्रदर्शनों के पीछे दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी है।

Demonstration in Shaheen Bagh, BJP told the commission - the expenditure on protest should be added to the expenses of AAP candidates | शाहीन बाग में प्रदर्शन, भाजपा ने आयोग से कहा- विरोध पर हो रहे खर्च को आप उम्मीदवारों के खर्चों में जोड़ा जाए

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया।

Highlightsदिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को प्रायोजित करने का आरोप लगाया। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी भी शामिल थीं।

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और मुख्तार अब्बास नकवी सहित भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी (आप) पर शाहीन बाग सहित दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को प्रायोजित करने का आरोप लगाया।

भाजपा ने इन विरोध प्रदर्शनों पर हो रहे खर्च को आप उम्मीदवारों के खर्चों में जोड़ने की मांग की। भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ने आप नेताओं के बयान सहित कई सबूत सौंपे हैं जिससे साबित होता है कि इन प्रदर्शनों के पीछे दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी है।

इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी भी शामिल थीं। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया। यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें इस मामले पर गौर करने का भरोसा दिया है। 

Web Title: Demonstration in Shaheen Bagh, BJP told the commission - the expenditure on protest should be added to the expenses of AAP candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे