स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश का मकसद समाज में अशांति पैदा करना है: आरएसएस

By भाषा | Updated: December 19, 2021 18:11 IST2021-12-19T18:11:16+5:302021-12-19T18:11:16+5:30

Demolition attempt at Golden Temple is aimed at creating unrest in society: RSS | स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश का मकसद समाज में अशांति पैदा करना है: आरएसएस

स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश का मकसद समाज में अशांति पैदा करना है: आरएसएस

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी के प्रयास की निंदा की और आरोप लगाया कि यह समाज में अशांति पैदा करने की साजिश है।

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम को कथित रूप से बेअदबी का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के एक दिन बाद रविवार सुबह कपूरथला स्थित एक गुरुद्वारे में ‘निशान साहिब’ (सिख धार्मिक ध्वज) का अनादर करने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, '' गुरु ग्रंथ साहिब और श्री गुरु परंपरा, हम सभी के लिए पूजनीय हैं और भारत के ज्ञान की समृद्धि के भंडार हैं।''

गुरु ग्रंथ साहिब और सिख गुरुओं को साझी विरासत करार देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जोकि समाज में वैमन्स्य पैदा करने की साजिश रच रही हैं।

होसबाले ने बेअदबी की घटना के पीछे के साजिशकर्ताओं को सख्त सजा देने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demolition attempt at Golden Temple is aimed at creating unrest in society: RSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे