दिल्ली की वायुगुणवत्ता ‘ मध्यम’ श्रेणी में, आने वाले दिनों में ‘खराब’ होने की आशंका

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:31 IST2021-10-26T20:31:08+5:302021-10-26T20:31:08+5:30

Delhi's air quality in 'moderate' category, likely to worsen in coming days | दिल्ली की वायुगुणवत्ता ‘ मध्यम’ श्रेणी में, आने वाले दिनों में ‘खराब’ होने की आशंका

दिल्ली की वायुगुणवत्ता ‘ मध्यम’ श्रेणी में, आने वाले दिनों में ‘खराब’ होने की आशंका

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता मंगलवार को ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई लेकिन आने दिन तीनों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं की वजह से इसके ‘खराब’ श्रेणी में जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में गत 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 139 रहा। यह सोमवार को 82 था जबकि रविवार को 160 था।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ ने बताया कि पराली जलाने से निकलने वाले धुंए और उत्तर भारत में शुष्क मौसम होने की वजह से आने वाले तीन दिनों में दिल्ली के वातावरण में पीएम2.5 का स्तर बढ़ने की आशंका हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's air quality in 'moderate' category, likely to worsen in coming days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे