दिल्ली: अक्षरधाम के पास कार में लगी आग, महिला और उसकी दो बेटियों की मौत

By भाषा | Updated: March 11, 2019 10:41 IST2019-03-11T10:41:56+5:302019-03-11T10:41:56+5:30

पुलिस ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे मिली थी।

Delhi: Woman and daughters died after car catches fire near Akshardham | दिल्ली: अक्षरधाम के पास कार में लगी आग, महिला और उसकी दो बेटियों की मौत

दिल्ली: अक्षरधाम के पास कार में लगी आग, महिला और उसकी दो बेटियों की मौत

पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास रविवार को एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार 34 वर्ष की एक महिला और उसकी दो बेटियों की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। डीसीपी (पूर्वी दिल्ली) जसमीत सिंह ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाली दोनों बच्चियों की उम्र दो साल और पांच साल है। 

पुलिस ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना शाम करीब साढ़े छह बजे मिली थी। पुलिस के अनुसार जब घटना हुई तब कार अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी।

डीसीपी ने बताया कि जांच में यह पता चला कि कार चला रहा महिला का पति और अगली सीट पर बगल में बैठी उसकी एक बेटी गाड़ी से बाहर निकलने में कामयाब रहे। हालांकि, पिछली सीट पर बैठी उसकी पत्नी और दो बेटियां बाहर नहीं आ सकीं।  उन्होंने बताया कि आग लगने की संभावित वजह सीएनजी किट प्रतीत हो रही है। 

Web Title: Delhi: Woman and daughters died after car catches fire near Akshardham

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे