दिल्ली वालों के लिए राहत: वीकेंड कर्फ्यू खत्म, दुकानों के ऑड-ईवन तरीके से खुलने की पाबंदी भी हटाई गई

By विनीत कुमार | Published: January 27, 2022 01:51 PM2022-01-27T13:51:28+5:302022-01-27T14:13:22+5:30

दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के साथ पाबंदियों में ढील दी गई है। इसके तहत वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है। रेस्तरां, बार, सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं।

Delhi Weekend curfew, odd-even for shops to lifted amid decreasing coronavirus cases | दिल्ली वालों के लिए राहत: वीकेंड कर्फ्यू खत्म, दुकानों के ऑड-ईवन तरीके से खुलने की पाबंदी भी हटाई गई

दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में ढील (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोविड के कम होते मामलों के बीच कोरोना पाबंदियों में ढील की घोषणा।ऑड-ईवन तरीके से दुकानों को खोलने की पाबंदी हटाई गई, सभी दुकानें खुल सकेंगी। नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेंगी, बार सहित रेस्तरां और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से राहत के बीच वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है। साथ ही ऑड-ईवन तरीके से दुकानों को खोलने की पाबंदी को भी हटाया गया है। ऐसे में मुख्य बाजारों में अब सभी दुकानें रोज खोली जा सकती हैं। डीडीएमए की गुरुवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। हालांकि नाइट कर्फ्यू (रात 10 से सुबह 5 बजे तक) अभी जारी रहेगी। स्कूल भी अभी बंद रखे जाएंगे।

दिल्ली में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बाद कुछ और रियायतें भी दी गई हैं। इसके तहत अब शादियों में अधिकतम 200 लोग या बंद हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत कर्मचारी के साथ खुल सकते हैं।


दिल्ली में कम हो रहे कोरोना मामले

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। ऐसे में पाबंदियों में ढील के संकेत पहले से दिए जा रहे थे। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामूली बढ़े हुए मामले जरूर सामने आए थे। 26 जनवरी को राजधानी में 7498 नये मामले सामने आए और महामारी से 29 मरीजों की मौत हो गई।

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि गुरुवार को मामले 5 हजार से कम रहने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे जाने की संभावना है। इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 6,028 नए मामले सामने आए थे और 31 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नये मामलों में कमी जारी है। 

Web Title: Delhi Weekend curfew, odd-even for shops to lifted amid decreasing coronavirus cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे