Delhi Weather: आज दिल्ली में चल सकती है तेज हवाएं, 1 हफ्ते तक राजधानी में नहीं चलेगी लू, आस-पास के राज्यों में आज हो सकती है हल्की बारिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2022 12:59 PM2022-06-01T12:59:03+5:302022-06-01T13:02:15+5:30

Delhi Weather: मानसून पर बोलते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मानसून के इस मौसम में औसत बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत के 103 फीसद रहने की संभावना है।’’

Delhi Weather Strong winds may blow Delhi today heat wave not blow india capital 1 week light rain occur nearby states haryana mp up | Delhi Weather: आज दिल्ली में चल सकती है तेज हवाएं, 1 हफ्ते तक राजधानी में नहीं चलेगी लू, आस-पास के राज्यों में आज हो सकती है हल्की बारिश

Delhi Weather: आज दिल्ली में चल सकती है तेज हवाएं, 1 हफ्ते तक राजधानी में नहीं चलेगी लू, आस-पास के राज्यों में आज हो सकती है हल्की बारिश

Highlightsदिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को तेज हवाएं चलने की बात सामने आ रही है। राजधानी में अगले एक सप्ताह तक लू नहीं चलने की उम्मीद जताई जा रही है।सोमवार को आया तूफान 2018 के बाद सबसे गंभीर तूफान था।

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है। मौसम कार्यालय के अनुसार, हरियाणा से बांग्लादेश के बीच पूर्व से पश्चिम कम दवाब क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव के चलते पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं दिल्ली में तेज हवाएं भी चलने की बात सामने आ रही है। 

दिल्ली में आज चल सकती है तेज हवाएं

‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ बिजली भी चमक सकती है जिससे तापमान में गिरावट आने का भी अनुमान बना हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक सप्ताह तक लू चलने की संभावना नहीं है। ऐसी हालत में यहां के लोगों को गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलेगी। 

मौसम विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीर तूफान बताया

गौरतलब कि सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं, जिससे कई पेड़ उखड़ गए थे और बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह दिल्ली में नौ जून 2018 के बाद आया सबसे गंभीर तूफान था। उस दौरान पालम में हवा की गति 104 किलोमीटर प्रतिघंटा मापी गई थी। 

हर साल मई औग जून में आते हैं तेज तूफान

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी और आर्द्रता के कारण मई और जून इसी प्रकार के तेज तूफान की संभावना होती है। ऐसी स्थितियों के बारे में एक या दो दिन पहले पूर्वानुमान व्यक्त नहीं किया जा सकता है। 

इस साल ज्यादा हो सकती है बारिश

देश में मानसून के इस मौसम में पहले लगाए गए अनुमान से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी जिससे भरपूर कृषि उत्पादन और मुद्रास्फीति पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है। 

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मानसून के इस मौसम में औसत बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत के 103 फीसद रहने की संभावना है।’’ 

आईएमडी ने अप्रैल में कहा था कि देश में सामान्य वर्षा होगी जो दीर्घकालिक अवधि औसत का 99 प्रतिशत होगी, जो कि 1971-2020 तक के 50-वर्ष की अवधि में प्राप्त औसत वर्षा है।
 

Web Title: Delhi Weather Strong winds may blow Delhi today heat wave not blow india capital 1 week light rain occur nearby states haryana mp up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे