Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा और धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश, चिलचिलाती गर्मी से राहत, पंजाब, हरियाणा में भी तापमान में गिरावट

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 25, 2023 09:05 PM2023-05-25T21:05:23+5:302023-05-25T21:15:11+5:30

Delhi Weather: गुरुवार को तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में राहत पहुंचाई, जिससे यहां के तापमान में गिरावट आई।

Delhi Weather ncr heavy rain Strong Winds Dust Storms Scorching Heat In Delhi-NCR see video | Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा और धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश, चिलचिलाती गर्मी से राहत, पंजाब, हरियाणा में भी तापमान में गिरावट

तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश हुई। 

Next
Highlightsपंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रात भर बारिश होने से तापमान गिर गया है।चंडीगढ़ में बुधवार तड़के भी बारिश हुई थी।तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश हुई। 

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। आईएमडी ने पहले ही भविष्यवाणी की थी। 25 मई को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रात भर बारिश होने से तापमान गिर गया है। यहां मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट, मोहाली, एसबीएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, अंबाला, नारनौल, रोहतक, यमुनानगर, पंचकूला समेत अन्य स्थानों पर बुधवार रात को बारिश हुई। दोनों राज्यों तथा चंडीगढ़ में बुधवार तड़के भी बारिश हुई थी।

अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस पर रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में राजधानी में इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है। आईएमडी ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले दो से तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुक कर बारिश की भविष्यवाणी की है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सोमवार और मंगलवार को लू की चपेट में रहा, जहां कई मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया।

Web Title: Delhi Weather ncr heavy rain Strong Winds Dust Storms Scorching Heat In Delhi-NCR see video

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे