Delhi water wastage: 200 टीम काटेगी चालान, 2,000 रुपये का जुर्माना, दिल्ली में पानी की ‘गंभीर कमी’, हो जाएं सावधान...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2024 17:57 IST2024-05-29T15:52:20+5:302024-05-29T17:57:38+5:30

Delhi water wastage: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर यमुना नदी से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगाया है।

Delhi water wastage 200 teams issued challan fine Rs 2,000 'severe shortage' water in Delhi be careful | Delhi water wastage: 200 टीम काटेगी चालान, 2,000 रुपये का जुर्माना, दिल्ली में पानी की ‘गंभीर कमी’, हो जाएं सावधान...

file photo

HighlightsDelhi water wastage: निर्माण तथा वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू पानी के इस्तेमाल पर जुर्माना लगाया जाएगा।Delhi water wastage: उपायों को लागू करने के संबंध में 200 टीम तैनात करने का निर्देश दिया है। Delhi water wastage: स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पानी के अवैध कनेक्शन भी काट देंगी।

Delhi water wastage: दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा कि नल में पाइप लगा वाहन धोने, निर्माण और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के इस्तेमाल पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी का सामना कर रही है। शहर के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है।

जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को 200 टीम तैनात करने का निर्देश दिया है ताकि पानी की बर्बादी रोकने के लिए पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों से पानी बहते रहने और निर्माण एवं वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का इस्तेमाल करने जैसी गतिविधियों को रोका जा सके।

डीजेबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को लिखे एक पत्र में आतिशी ने कहा, ‘‘ये टीम बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से तैनात होंगी और पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगी। ये टीम निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट देंगी।’’

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के बीच पानी की आपूर्ति कम हो गई है क्योंकि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में जल संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। हालांकि, यह देखा गया है कि दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की काफी बर्बादी होती है।’’

मंत्री ने कहा कि निर्माण स्थलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू आपूर्ति के अवैध कनेक्शन भी हैं। उन्होंने कहा कि पानी के इस तरह के दुरुपयोग पर रोक लगाने की जरूरत है। आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आगामी दिनों में पानी की बर्बादी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि निर्माण स्थलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू आपूर्ति के अवैध कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

आतिशी ने मंगलवार को हरियाणा पर एक मई से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति को युक्तिसंगत बनाने सहित कई उपायों को लागू करेगी। आतिशी ने मंगलवार को कहा था, ‘‘एक मई को वजीराबाद में जल स्तर 674.5 फुट था। यह औसत स्तर है, जिसे बनाए रखा जाना चाहिए।

पिछले साल अप्रैल, मई और जून में न्यूनतम स्तर 674.5 बनाए रखा गया था।’’ आंकड़े साझा करते हुए मंत्री ने कहा कि आठ मई तक वजीराबाद में जल स्तर 672 फुट रह गया और 20 मई तक यह 671 फुट था तथा मंगलवार को यह और घटकर 669.8 फुट रह गया।

Web Title: Delhi water wastage 200 teams issued challan fine Rs 2,000 'severe shortage' water in Delhi be careful

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे