दिल्लीवासियों की बढ़ी मुसीबत! आज से अगले 18 घंटों तक इन इलाकों में वॉटर सप्लाई बंद; जानें वजह

By अंजली चौहान | Updated: October 16, 2024 06:58 IST2024-10-16T06:57:20+5:302024-10-16T06:58:25+5:30

Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड द्वारा रखरखाव कार्य के लिए 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 17 अक्टूबर को सुबह 4 बजे तक दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के आठ इलाकों में पानी की आपूर्ति में कटौती की जाएगी।

Delhi Water Supply closed in these areas for the next 18 hours from today Know the reason | दिल्लीवासियों की बढ़ी मुसीबत! आज से अगले 18 घंटों तक इन इलाकों में वॉटर सप्लाई बंद; जानें वजह

दिल्लीवासियों की बढ़ी मुसीबत! आज से अगले 18 घंटों तक इन इलाकों में वॉटर सप्लाई बंद; जानें वजह

Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्लीवासियों के लिए पानी की सप्लाई को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 से लेकर अगले 18 घंटों तक पानी की सप्लाई रोक दी गई है। बयान में कहा गया है कि रखरखाव कार्य के कारण दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के कम से कम आठ इलाकों में 16 अक्टूबर, बुधवार सुबह 10 बजे से 17 अक्टूबर, सुबह 4 बजे तक 18 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

बयान में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में बवाना गांव और आसपास की कॉलोनियां, सुल्तानपुर डबास गांव, पूठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, माजरा डबास गांव, चांदपुर गांव, वार्ड 35 कंझावला और वार्ड 36 रानी खेड़ा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र और उनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

बवाना जल मुख्य के माध्यम से इंटरकनेक्शन कार्य बयान में कहा गया है कि बवाना डब्ल्यूटीपी से निकलने वाली बवाना जल मुख्य के माध्यम से 1000 मिमी में इंटरकनेक्शन कार्यों के कारण, 16 अक्टूबर की सुबह (सुबह 10 बजे) से अक्टूबर की सुबह (सुबह 4 बजे) तक, यानी बवाना क्षेत्र के कमांड क्षेत्रों में 18 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने आगे कहा कि डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, लोगों को सलाह दी कि वे बंद अवधि के दौरान अपनी जरूरतों के हिसाब से पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर लें। बयान के अनुसार, डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।

Web Title: Delhi Water Supply closed in these areas for the next 18 hours from today Know the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे