दिल्ली को सात मई को केवल 488 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई : राघव चड्ढा

By भाषा | Updated: May 8, 2021 19:58 IST2021-05-08T19:58:34+5:302021-05-08T19:58:34+5:30

Delhi was supplied only 488 MT of oxygen on May 7: Raghav Chadha | दिल्ली को सात मई को केवल 488 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई : राघव चड्ढा

दिल्ली को सात मई को केवल 488 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई : राघव चड्ढा

नयी दिल्ली, आठ मई आप विधायक राघव चड्ढा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली को सात मई को 488 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली, जो उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्र को दिए गए 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश के मुकाबले 30 प्रतिशत कम है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में प्राणवायु की आपूर्ति बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी को हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र से कहा था कि दिल्ली को अगले आदेशों तक कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए।

चड्ढा ने कहा, ‘‘दिल्ली को सात मई को 488 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली, हमारे अस्पतालों को जिस मात्रा में इसकी जरूरत है, यह उसका केवल 70 प्रतिशत है। मांग और आपूर्ति में 30 प्रतिशत का बड़ा अंतर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्र से आग्रह करूंगा कि दिल्ली को हर रोज कम से कम 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जाए, तभी हम मांग को पूरा कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi was supplied only 488 MT of oxygen on May 7: Raghav Chadha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे