Delhi Violence: IB अफसर का शव मिलने पर कपिल मिश्रा ने कहा- AAP नेता के घर से पत्थर, पेट्रोल बम फेंकने वाले लड़कों ने की हत्या 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 26, 2020 03:41 PM2020-02-26T15:41:33+5:302020-02-26T15:41:33+5:30

Delhi Violence: आईबी अफसर अंकित शर्मा चांद बाग इलाके में रहते थे और शायद पथराव में उनकी जान गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

Delhi violence: kapil mishra slams on aam aadmi party leader over IB officer found dead in Chand Bagh area | Delhi Violence: IB अफसर का शव मिलने पर कपिल मिश्रा ने कहा- AAP नेता के घर से पत्थर, पेट्रोल बम फेंकने वाले लड़कों ने की हत्या 

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Highlightsसंशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा मामले में बुधवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।आईबी अफसर के शव मिलने को लेकर बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा मामले में बुधवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, खुफिया ब्यूरो का एक कर्मचारी दिल्ली के दंगा ग्रस्त इलाके चांद बाग में बुधवार को मृत पाया गया, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है, 'आईबी अफसर अंकित शर्मा की दंगों में हत्या करके नाले में लाश फेंक दी गई। आम आदमी पार्टी के नेहरू विहार के निगम पार्षद ताहिर हुसैन के घर से लड़के निकले और अंकित शर्मा को घसीट कर मारते हुए ले गए। ताहिर हुसैन के घर से गोलियां-पेट्रोल बम लगातार चलाए गए।'

उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, 'देखिए आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन का घर, छत से लगातार पत्थर, पेट्रोल बम चलाए गए। बाद में इन्ही लड़कों ने आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या कर लाश नाले में फेंकी। ताहिर हुसैन गिरफ्तार हों और उसका फोन चेक हो, लोगों का कहना है वो लगातार केजरीवाल से बात कर रहा था।' 

अधिकारियों ने बताया कि अंकित शर्मा चांद बाग इलाके में रहते थे और शायद पथराव में उनकी जान गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक, वह इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ सुरक्षा सहायक के रूप में काम कर रहे था। दिल्ली में फैली हिंसा के दौरान मंगलवार शाम से ही उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी।

इधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्थिति 'चिंताजनक' हो गई है और अब सेना को बुलाया जाना चाहिए क्योंकि पुलिस 'हालात काबू में करने में नाकाम' है। मंगलवार को मृतक संख्या 13 थी। बता दें, सोमवार रात के बाद आगजनी, तनाव की घटनाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी सुलगती रही और मंगलवार को चांदबाग, भजनपुरा, गोकलपुरी, मौजपुर, कर्दमपुरी और जाफराबाद जैसे कई इलाकों में दो समूहों के लोगों के बीच संघर्ष तेज होता दिखा जिनके पास पेट्रोल बम भी थे और आगजनी की। 

Web Title: Delhi violence: kapil mishra slams on aam aadmi party leader over IB officer found dead in Chand Bagh area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे