Delhi Violence: उमर खालिद ने भड़काई थी दिल्ली हिंसा?, BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लगाया आरोप, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: March 2, 2020 12:45 PM2020-03-02T12:45:05+5:302020-03-02T14:37:22+5:30

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए बग्गा ने दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप उमर खालिद पर लगाया है। 

Delhi Violence: Did Umar Khalid provoke Delhi violence ? BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga tweeted, alleges | Delhi Violence: उमर खालिद ने भड़काई थी दिल्ली हिंसा?, BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लगाया आरोप, देखें वीडियो

दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप उमर खालिद पर लगा

Highlightsमहाराष्ट्र के यवतमाल में CAA व NRC के खिलाफ आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो शेयर कर उमर खालिद पर यह आरोप लगाया जा रहा है।उमर खालिद का यह भाषण यह भाषण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से ठीक पहले 17 फरवरी का है।

दिल्ली हिंसा में 46 लोगों की मौत और करीब 250 लोगों के घायल होने की खबर है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि शहर में अब सब कुछ सही और कंट्रोल में है। लेकिन, इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।

इस हिंसा की घटना को लेकर हर दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए बग्गा ने दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप उमर खालिद पर लगाया है। 

जिहादी ताकतों द्वारा ये साजिश पहले ही रच दी गई थी कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप भारत मे आएंगे उस दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग सड़को पर उतरेगा और देश को बदनाम करने की कोशिश करेगा । 17 फरबरी का उमर खालिद का ये भाषण उसी का सबूत है। pic.twitter.com/KH0ZYVn1VR

— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 2, 2020

दरअसल, उमर खालिद का एक विडियो वायरल हो गया है जिसमें वह ट्रंप के आने पर लोगों से सड़क पर उतरने की अपील कर रहे हैं। अक्‍सर विवादों में रहने वाले जेएनयू के उमर खालिद पर एक बार फिर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के यवतमाल में उनके एक भाषण का क्लिप सामने आया है। यह भाषण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से ठीक पहले 17 फरवरी का है।

इस वीडियो में उमर को सीएए व एनआरसी के खिलाफ आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह कहते हुए सुना जा सकते है कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आएंगे तब हम सबों को सड़क पर उतर कर नरेंद्र मोदी सरकार के चेहरे को उजागर करने है।

इसके अलावा, उमर वीडियो में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार गांधी के इस देश को तोड़ने का काम कर रही है लेकिन सड़क पर उतर कर हमें बताना है कि हम इस देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप के आने के बाद पूर्वोत्तर दिल्ली में दंगे भड़क गए थे।

ऐसे में इस विडियो के सामने आने के बाद अब उमर खालिद दिल्ली पुलिस के निशाने पर आ सकते हैं। हालांकि,यह वीडियो कितना सही है, यह जांच का विषय है। 

बता दें कि आज  दिल्ली हिंसा के खिलाफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष अलग-अलग प्रदर्शन किया और सरकार से जवाब की मांग की। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों ने प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा भी मांगा।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक संसद परिसर में प्रदर्शन से पहले पार्टी सांसदों ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में एक रणनीतिक बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के भीतर और बाहर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई।

बापू की प्रतिमा के सामने राहुल गांधी की अगुवाई में मौजूद कांग्रेस सांसदों ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग वाले बैनर और तख्तियां ले रखी थीं। उन्होंने ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ और ‘नफरत की भाषा बंद करो’ के नारे लगाए। 
 

English summary :
Delhi Violence: Did Umar Khalid provoke Delhi violence ?, BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga tweeted, alleges


Web Title: Delhi Violence: Did Umar Khalid provoke Delhi violence ? BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga tweeted, alleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे