Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: बीजेपी को बड़ी राहत, महाराष्ट्र में सहयोगी दल शिवसेना ने किया समर्थन, एकनाथ शिंदे ने जेपी नड्डा को लिखा समर्थन पत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2025 17:34 IST2025-01-21T17:06:53+5:302025-01-21T17:34:41+5:30

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: वर्ष 2022 में शिवसेना विभाजित हो गई थी और शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को बाद में निर्वाचन आयोग ने असली पार्टी के रूप में मान्यता दी थी।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Big relief BJP ally Shiv Sena supported Eknath Shinde wrote support letter to JP Nadda | Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: बीजेपी को बड़ी राहत, महाराष्ट्र में सहयोगी दल शिवसेना ने किया समर्थन, एकनाथ शिंदे ने जेपी नड्डा को लिखा समर्थन पत्र

file photo

Highlightsशिवसेना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवारों को सक्रिय रूप से समर्थन देने का फैसला किया है।शिवसेना की दिल्ली इकाई को भाजपा की प्रदेश इकाई के साथ जुड़ने और चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया है। नेतृत्व में पार्टी बाल ठाकरे द्वारा समर्थित ‘‘हिंदुत्व की विचारधारा की मशाल वाहक’’ रही है।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में परंपरागत रूप से अपने उम्मीदवार उतारती रही शिवसेना ने इस बार अपनी सहयोगी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। शिवसेना ने मंगलवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को अपने नेता एकनाथ शिंदे द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा गया समर्थन पत्र सौंपा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शिवसेना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी उम्मीदवारों को सक्रिय रूप से समर्थन देने का फैसला किया है।

मैंने शिवसेना की दिल्ली इकाई को भाजपा की प्रदेश इकाई के साथ जुड़ने और चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया है।’’ शिंदे ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी बाल ठाकरे द्वारा समर्थित ‘‘हिंदुत्व की विचारधारा की मशाल वाहक’’ रही है। वर्ष 2022 में शिवसेना विभाजित हो गई थी और शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को बाद में निर्वाचन आयोग ने असली पार्टी के रूप में मान्यता दी थी।

उन्होंने कहा कि इस विरासत का अनुसरण करते हुए पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक सक्रिय और गौरवान्वित सदस्य है। शिवसेना ने दिल्ली में पिछले कई चुनाव लड़े हैं। हालांकि, उसे राष्ट्रीय राजधानी में हर बार के चुनाव में लोगों का बेहद कम समर्थन मिला।

Web Title: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Big relief BJP ally Shiv Sena supported Eknath Shinde wrote support letter to JP Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे