दिल्ली अगले साल पहली ‘पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट’ प्रकाशित करेगी

By भाषा | Updated: December 26, 2021 14:50 IST2021-12-26T14:50:29+5:302021-12-26T14:50:29+5:30

Delhi to publish first 'Environmental Status Report' next year | दिल्ली अगले साल पहली ‘पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट’ प्रकाशित करेगी

दिल्ली अगले साल पहली ‘पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट’ प्रकाशित करेगी

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली अगले साल अपनी पहली ‘पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट’ प्रकाशित करेगी जिसमें सीवेज, जल गुणवत्ता, कूड़ा एकत्र करने और इसे अलग-अलग करने संबंधी अहम विषयों से जुड़े आंकड़े शामिल होंगे।

यह भी संभावना है कि दिल्ली सरकार पहली बार नगर निगमों को सड़कों पर धूल और गड्ढों के प्रबंधन तथा कूड़ा जलाने से रोकने के उपायों के लिए कोष आवंटित करेगी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली में विभागों की अधिकता समस्या के समाधान में बाधक है। नागपुर, या मुंबई या चेन्नई में काम आसान है। इसलिए संबंधित विभागों की जवाबदेही तय करना उद्देश्य है।’’

पर्यावरण विभाग इस संबंध में एक एजेंसी की सेवा लेने के लिए निविदा जारी करने की प्रक्रिया में है जो नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली शहरी आवास सुधार बोर्ड, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, वन एवं वन्यजीव सहित सभी संबंधित विभागों से आंकड़े एकत्र करेगी।

अधिकारी ने कहा,‘‘नगर निगम यहां उत्पन्न होने वाले कूड़े, उसे अलग-अलग करने, बैटरी चालित वाहनों आदि की जानकारी देंगे। दिल्ली जल बोर्ड पानी की गुणवत्ता, जलमल शोधन, सीवर नेटवर्क आदि के बारे में तथा दिल्ली शहरी आवास सुधार बोर्ड झुग्गी बस्तियों के बारे जानकारी देगा।’’

उन्होंने बताया कि इन आंकड़ों को संकलित करने का कार्य फरवरी में शुरू होगा और मार्च के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। पहली बार ऐसी पूर्ण रिपोर्ट जारी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi to publish first 'Environmental Status Report' next year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे