दिल्ली को 16 दिसंबर से मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा, हर महीने मिलेगा 15 जीबी डेटा, सीएम केजरीवाल का ऐलान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 4, 2019 12:28 PM2019-12-04T12:28:42+5:302019-12-04T12:35:47+5:30

Delhi Wifi: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली के लोगों को फ्री वाई-फाई सुविधा के लिए 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे

Delhi to get free wifi from 16th December, 11,000 wifi hotspots will be set up: Arvind Kejriwal | दिल्ली को 16 दिसंबर से मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा, हर महीने मिलेगा 15 जीबी डेटा, सीएम केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली को 16 दिसंबर से मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा

Highlightsदिल्ली को 16 दिसंबर से मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधासीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में इसके लिए 11 हजार वाई-वाई स्पॉट लगाए जाएंगे

दिल्ली के लोगों को 16 दिसंबर से मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना की शुरुआत 16 दिसंबर को 100 हॉटस्पॉट के उद्घाटन के साथ की जाएगी। 

दिल्ली वासियों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा दिए जाने की घोषणा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में 11 हजार वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे, इनमें से 4 हजार हॉटस्पॉट बस स्टॉप पर लगेंगे, जबकि 7 हजार के करीब हॉटस्पॉट बाजार में लगाए जाएंगे। इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

सीएम ने कहा कि मुफ्त वाई-फाई योजना के तहत दिल्ली वासियों को हर महीने 15 जीबी फ्री डेटा मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि हर हफ्ते 500 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे और 6 महीने के अंदर 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।

इस घोषणा का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि फ्री वाई-फाई योजना का लाभ उठाने के लिए आपको केवाईसी कराना होगा, जिसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगी और ओटीपी डालने के बाद आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

दिल्ली वासियों को मुफ्त वाई-फाई दिए जाना अरविंद केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने से पहले प्रमुख वादों में से एक था। इस घोषणा का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र का एक और प्रमुख वादा पूरा कर दिया है।

Read in English

Web Title: Delhi to get free wifi from 16th December, 11,000 wifi hotspots will be set up: Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे