दिल्ली सरकार ने सभी स्टेडियमों को रात 10 बजे तक खोलने का आदेश दिया, आईएएस अधिकारी के कुत्ता टहलाने का मामला सामने आने के बाद घोषणा

By विशाल कुमार | Published: May 26, 2022 11:10 AM2022-05-26T11:10:24+5:302022-05-26T11:26:48+5:30

 नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम के खिलाड़ियों और कोचों ने आरोप लगाया है कि उनसे समय से पहले 7 बजे ही स्टेडियम खाली करवा लिया जाता है ताकि दिल्ली के मुख्य सचिव (राजस्व) संजीव खिरवाल पर अपने कुत्ते के साथ टहल सकें जबकि पहले स्टेडियम रात 8.30 बजे तक खुला रहता था।

delhi stadiums will stay open till 10 pm for sportspersons government | दिल्ली सरकार ने सभी स्टेडियमों को रात 10 बजे तक खोलने का आदेश दिया, आईएएस अधिकारी के कुत्ता टहलाने का मामला सामने आने के बाद घोषणा

दिल्ली सरकार ने सभी स्टेडियमों को रात 10 बजे तक खोलने का आदेश दिया, आईएएस अधिकारी के कुत्ता टहलाने का मामला सामने आने के बाद घोषणा

Highlightsदिल्ली सरकार ने रात 10 बजे तक सभी स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खुले रहने का आदेश दिया है।एथलीट और कोचों ने दिल्ली के मुख्य सचिव (राजस्व) पर स्टेडियम में कुत्ता टहलाने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि अब हमें शाम 7 बजे तक मैदान छोड़ने को कहा जाता है।

नई दिल्ली: आईएएस अधिकारी के कुत्ता टहलाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम को शाम 7 बजे ही बंद कर दिए जाने के आरोप सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली के सभी स्टेडियम रात के 10 बजे तक खुले रहेंगे।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने रात 10 बजे तक सभी स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खुले रहने का आदेश दिया है।

बता दें कि, इंडियन एक्सप्रेस ने आज प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम के खिलाड़ियों और कोचों ने आरोप लगाया है कि उनसे समय से पहले 7 बजे ही स्टेडियम खाली करवा लिया जाता है ताकि दिल्ली के मुख्य सचिव (राजस्व) संजीव खिरवाल पर अपने कुत्ते के साथ टहल सकें जबकि पहले स्टेडियम रात 8.30 बजे तक खुला रहता था।

1994 बैच के आईएएस अधिकारी खिरवार ने आरोप को बिल्कुल गलत बताया था। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि वह कभी-कभी अपने पालतू जानवर को स्टेडियम में टहलने के लिए ले जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार करते हैं कि इससे एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या बाधित होती है।

स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी ने भी आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि शाम को आधिकारिक समय शाम 4-6 बजे है, लेकिन गर्मी को देखते हुए वे एथलीटों को शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण की अनुमति देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई सरकारी अधिकारी शाम 7 बजे के बाद सुविधाओं का उपयोग कर रहा है।

Web Title: delhi stadiums will stay open till 10 pm for sportspersons government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे