दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) चुनाव 22 अगस्त को कराए जाएंगे। दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। ये चुनाव 25 अप्रैल को कराए जाने थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इन्हें टाल दिया गया था। दिल्ली के सभी 46 गुरुद्वारा वार्ड के लिए 23 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में बनाए गए 546 मतदान केंद्रों पर मत डाले जाएंगे। चुनाव मैदान में 132 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल 312 उम्मीदवार हैं। मतों की गणना 25 अगस्त को की जाएगी। चुनाव में 3.42 लाख सिख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।