बीजेपी प्रवक्ता पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शख्स ने फेंका जूता, हुआ गिरफ्तार

By रामदीप मिश्रा | Published: April 18, 2019 02:43 PM2019-04-18T14:43:36+5:302019-04-18T15:40:51+5:30

दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जीवीएल नरसिम्हा राव, भूपेंद्र यादव और साध्वी प्रज्ञा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान एक अनजान शख्स ने जूता फेंक दिया।

Delhi: Shoe hurled at BJP spokesperson GVL Narasimha Rao during press conference | बीजेपी प्रवक्ता पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शख्स ने फेंका जूता, हुआ गिरफ्तार

बीजेपी प्रवक्ता पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शख्स ने फेंका जूता, हुआ गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर गुरुवार (18 अप्रैल) को एक शख्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंक दिया, जिसके बाद हंगामा हो गया। घटनास्थल पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तत्काल प्रभाव से जूता फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जीवीएल नरसिम्हा राव, भूपेंद्र यादव और साध्वी प्रज्ञा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान एक अनजान शख्स ने जूता फेंक दिया। हालांकि उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, बीजेपी ने इस घटना को निंदनीय और दुखद बताया है। बताया जा रहा कि जूता फेंकने वाला शख्स शक्ति भार्गव है और कानपुर का रहने वाला है। जिस समय उसने जूता फेंका उस समय वह कॉन्फेंस हॉल में सबसे आगे बैठा हुआ था।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने जूता किस उद्देश्य से फेंका है वह कहां से आया है। 

English summary :
Bharatiya Janata Party (BJP) spokesman GVL Narasimha Rao was attacked with shoe during a press conference on Thursday 18th April.


Web Title: Delhi: Shoe hurled at BJP spokesperson GVL Narasimha Rao during press conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे