Delhi School Reopen: दिल्ली में कक्षा 9-12 के सभी सरकारी और निजी स्कूल एक सितंबर से खुलेंगे, 6 से 8 की क्लास आठ सितंबर से

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 27, 2021 05:27 PM2021-08-27T17:27:08+5:302021-08-27T17:30:58+5:30

Delhi School Reopen: 9वीं से 12वीं की क्लास 1 सितंबर से और 6 से 8 की क्लास 8 सितंबर से शुरू होगी। 

Delhi School Reopen 1st Sept classes for std 9-12 in all schools universities Education Minister Manish Sisodia  | Delhi School Reopen: दिल्ली में कक्षा 9-12 के सभी सरकारी और निजी स्कूल एक सितंबर से खुलेंगे, 6 से 8 की क्लास आठ सितंबर से

उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। 

Highlightsदिल्ली में कक्षा 9-12 के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान एक सितंबर से फिर से खुलेंगे।सिसोदिया ने कहा कि छात्रों के स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी।किसी भी छात्र को स्कूल जाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

Delhi School Reopen: दिल्ली में स्कूल, विश्वविद्यालय एक सितंबर से फिर से खुलेंगे। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग गतिविधियों को सभी सावधानियों के साथ चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

9वीं से 12वीं की क्लास 1 सितंबर से और 6 से 8 की क्लास 8 सितंबर से शुरू होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कक्षा 9-12 के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान एक सितंबर से फिर से खुलेंगे।

सिसोदिया ने कहा कि निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के बारे में निर्णय बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद लिया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि छात्रों के स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र को स्कूल जाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने के मुद्दे पर इससे पहले दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में चर्चा की गई थी, जिसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। 

Web Title: Delhi School Reopen 1st Sept classes for std 9-12 in all schools universities Education Minister Manish Sisodia 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे