Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के 4044 नए ​मामले दर्ज, 8042 मरीज हुए ठीक, 25 लोगों की मौत

By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2022 07:36 PM2022-01-28T19:36:56+5:302022-01-28T19:54:55+5:30

शहर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को 4,044 ताजा कोविड -19 मामले और 25 मौतें दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 8.60 प्रतिशत हो गई।

Delhi reports 4044 new COVID cases, 8042 recoveries, and 25 deaths in the last 24 hours | Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के 4044 नए ​मामले दर्ज, 8042 मरीज हुए ठीक, 25 लोगों की मौत

Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के 4044 नए ​मामले दर्ज, 8042 मरीज हुए ठीक, 25 लोगों की मौत

Highlights4,044 ताजा कोविड -19 मामले और 25 मौतें दर्ज की गईसंक्रमण दर घटकर 8.60 प्रतिशत हो गई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 4044 नए ​मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटे में 8042 मरीज ठीक हुए, जबकि 25 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुईं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 29,152 मामले सक्रिय हैं। यदि पॉजिटिव रेट की बात करें तो वह आज 8.60 फीसदी दर्ज की गई है। 

शहर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को 4,044 ताजा कोविड -19 मामले और 25 मौतें दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 8.60 प्रतिशत हो गई। बीते दिन की तुलना के अनुसार, शहर में दैनिक मामलों में मामूली कमी देखी गई। बीते दिन 4,291 मामले दर्ज किए गए थे, 34 लोगों की मौत हुई थी।

इस बीच, दिल्ली सरकार द्वारा सप्ताहांत के कर्फ्यू और दुकानों के लिए सम-विषम नियम को हटाने के निर्णय के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बाजार और मॉल पूरी क्षमता से खुल गए। कोविड प्रतिबंधों में ढील के बाद सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोले गए हैं।

पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत भी हुई जिन्‍हें मिलाकर मौतों की संख्‍या बढ़कर 25,769 हो गई है। जबकि दिल्‍ली में इस वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 17,64,411 हो गया है और रिकवरी दर 96.98 फीसदी है।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे में 47,042 कोरोना टेस्ट किए गए। यहां टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,47,39,495 पहुंच गया है। इनमें आरटीपीसीआर टेस्ट 34,088 एंटीजन 12,954 हैं। वहीं पूरी दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 41,095 और यहां कोरोना डेथ रेट 1.42 फीसदी है।

वहीं देशभर में आज कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि अब भी यह ढाई लाख के ऊपर रहे। शुक्रवार सुबह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,51,209 नए मरीज सामने आए हैं। 

Web Title: Delhi reports 4044 new COVID cases, 8042 recoveries, and 25 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे