COVID-19: दिल्ली में कोरोना के 12,527 नए मामले दर्ज, संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2022 07:24 PM2022-01-17T19:24:23+5:302022-01-17T19:33:14+5:30

सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 12,527 नए मामले दर्ज किए गए जो रविवार के मुकाबले 31.4 प्रतिशत कम मामले हैं। जबकि यहां कोरोना से बीते 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है।

Delhi records 12,527 new Covid-19 cases | COVID-19: दिल्ली में कोरोना के 12,527 नए मामले दर्ज, संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत

COVID-19: दिल्ली में कोरोना के 12,527 नए मामले दर्ज, संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत

Highlightsबीते 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई हैदिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का प्रकोप धीमा हो रहा है। पिछले तीन-चार दिनों से मामलों में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 12,527 नए मामले दर्ज किए गए जो रविवार के मुकाबले 31.4 प्रतिशत कम मामले हैं। जबकि यहां कोरोना से बीते 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश की राजधानी में संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज हो रही है। सोमवार को यहां संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना के कुल 83,982 मामले हो गए हैं। 

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में इस समय होम आइसोलेशन में 68,275 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.87 फीसदी है। वहीं इससे ठीक होने यानी रिकवरी दर 93.65 फीसदी है। बीते 24 घंटे में 18,340 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार, बीते 24 घंटे में यहां 44,762 लोगों का टेस्ट किया गया है। टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,41,04,825 (RTPCR टेस्ट 39,767 एंटीजन 4995) है। कोरोना डेथ रेट- 1.47 फीसदी

देश में भी कोरोना (Corona) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 4 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. देश में कल कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8,209 हो गई है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 6.02 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं.

आंकड़े आने से पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि आज राजधानी में 14-15 हजार संक्रमण के नए मामले आ सकते हैं, जो कि कल से बहुत कम होंगे। वहीं वैक्सीनेशन प्रोग्राम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था कि दिल्ली में अब तक टीके की कुल 2.85 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। दिल्ली में 100 प्रतिशत समर्थ जनसंख्या को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है। वहीं 80 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगी है। साथ ही 1.28 लाख लोगों को बूस्टर डोज भी लग चुकी है। 

Web Title: Delhi records 12,527 new Covid-19 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे