दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही
By भाषा | Updated: March 7, 2021 22:05 IST2021-03-07T22:05:14+5:302021-03-07T22:05:14+5:30

दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही
नयी दिल्ली, सात मार्च राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने रविवार की रात तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रही। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यहां का एक्यूआई 256 दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।