दिल्ली की बारिश बरपा रही है कहर, 10 घरों को बहा ले गया नाला, देखें खौफनाक वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: July 19, 2020 01:34 PM2020-07-19T13:34:03+5:302020-07-19T13:34:03+5:30

दिल्ली के मिंटो रोड ब्रिज के नीचे बारिश के पानी में डूबकर 60 वर्षीय ऑटो ड्राइवर की रविवार (19 जुलाई) सुबह मौत हो गई। उसका शव पानी में तैरता हुआ बरामद किया गया है।

delhi rain houses collapsed in the slum area of Anna Nagar near ITO water over flow | दिल्ली की बारिश बरपा रही है कहर, 10 घरों को बहा ले गया नाला, देखें खौफनाक वीडियो

दिल्ली बारिश की वजह से ITO के पास हुए हादसे की तस्वीर (तस्वीर स्त्रोत- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsझुग्गियों के बहने के बाद लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी वीडियो सुनी जा सकती हैं। नाले में ओवरफ्लो होने की वजह से यह हादसा हुअ। वहां रहनेवाले कईं लोगों के घर में अब भी पानी भरा हुआ है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन बारिश ने कहर बरपा दिया है। ये बारिश राहत से ज्यादा लोगों के लिए आफत बनकर आई है। दिल्ली में रविवार (19 जुलाई) को बारिश की पानी का ओवरफ्लो इतना ज्यादा हो गया कि नाले से 10 घर बह गए। ये 10 घर झुग्गियों के पास बने हुए थे। ये हादसा आईटीओ (ITO) के पास अन्ना नगर में हुआ है। इस घटना के वीडियो न्यूज  एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। जो काफी डरावना है। 

सामने आई वीडियो में लोगों के चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। लोग चिल्ला रहे हैं घरों को खाली कर दो। इन झुग्गियों से थोड़े दूर पर ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का हेडक्वॉर्टर बन रहा है।

मिंटो रोड ब्रिज के नीचे बारिश के पानी में डूबने से हुई 60 वर्षीय ऑटो ड्राइवर की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में मिंटो रोड ब्रिज के नीचे रविवार (19 जुलाई) को एक 60 वर्षीय ऑटो ड्राइवर की बारिश के पानी में डूबकर मौत हो गई है। दिल्ली में मिंटो रोड ब्रिज के नीचे बारिश के जमा पानी में एक शव तैरता हुआ मिला रविवार (19 जुलाई) की सुबह मिला है। नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक ट्रैकमैन ने शव को बाहर निकाला। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मृतक शख्स की पहचान 60 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है, वो सुबह कनॉट प्लेस की तरफ जा रहा था। उसने अंडरपास (मिंटो रोड अंडरपास) से अपना वाहन निकालने की कोशिश की जहां पानी भरा था। ऐसा लगता है कि डूबने से उसकी मौत हुई है। बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है। 

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा- मिंटो ब्रिज से जलभराव निकाल दिया गया है

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,  मिंटो ब्रिज से जलभराव निकाल दिया गया है। आज सुबह से ही मैं एजेंसियों के संपर्क में था और वहां से पानी हटाने की प्रक्रिया मॉनिटर कर रहा था। दिल्ली में ऐसे और भी स्थानों पर हम नजर रखे हुए हैं। जहाँ भी पानी इकट्ठा हुआ है उसे तुरंत पम्प किया जा रहा हैं। 

एक अन्य ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने कहा, इस साल सभी एजेंसियां, चाहे वो दिल्ली सरकार की हो या MCD की, कोरोना नियंत्रण में लगी हुई थी। करोना की वजह से उन्हें कई कठिनाइयाँ आयीं। ये वक्त एक दूसरे पर दोषारोपण का नहीं है। सबको मिल कर अपनी जिम्मेदारियां निभानी है। जहां जहां पानी भरेगा, हम उसे तुरंत निकालने का प्रयास करेंगे।

Web Title: delhi rain houses collapsed in the slum area of Anna Nagar near ITO water over flow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे