स्कूल फीस देने में देरी हुई तो प्रिंसिपल ने बच्चियों को बेसमेंट में किया कैद, FIR दर्ज

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 10, 2018 05:18 PM2018-07-10T17:18:39+5:302018-07-10T17:18:39+5:30

दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल ने नर्सरी और केजी में पढ़ने वाली मासूम बच्चियों को स्कूल के ही बेसमेंट में कैद कर लिया। अभिभावकों का आरोप लगाते हुए कहा है कि हम अपनी बच्चियों को स्कूल में पढ़ने के लिए विश्वास कर के भेजते हैं लेकिन स्कूल की इस हरकत के चलते हम डरे हुए हैं।

delhi: Rabia girls public school imprisoned child due to not submitted fee | स्कूल फीस देने में देरी हुई तो प्रिंसिपल ने बच्चियों को बेसमेंट में किया कैद, FIR दर्ज

स्कूल फीस देने में देरी हुई तो प्रिंसिपल ने बच्चियों को बेसमेंट में किया कैद, FIR दर्ज

नई दिल्ली, 10 जुलाई। दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल ने नर्सरी और केजी में पढ़ने वाली मासूम बच्चियों को स्कूल के ही बेसमेंट में कैद कर लिया। अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हम अपनी बच्चियों को स्कूल में पढ़ने के लिए विश्वास कर के भेजते हैं लेकिन स्कूल की इस हरकत के चलते हम डरे हुए हैं।

अभिभावकों का कहना है कि अगर स्कूल प्रबंधन ही ऐसा करेगा तो हम दूसरों से क्या उम्मीद करेंगे। जानकारी के मुताबिक इन बच्चियों की स्कूल की फीस जमा नहीं थी, जिसके चलते पढ़ाई करने स्कूल पहुंची बच्चियों को पढ़ाना तो दूर उनकी हाजिरी भी नहीं लगाई और उन्हें बेसमेंट में बंद कर दिया।

इस स्कूल का नाम राबिया गर्ल्स पब्लिस स्कूल है जो दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गालीब गली के पास लाल बल्ली मारान की गली कासिमजान में स्थित है। इस पूरे मामले में जब हमने फोन पर स्कूल की प्रिंसिपल नाहिद उस्मानी से बात करना चाही तो उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया। 

जब उनसे हमने पूछा कि क्या केवल फीस जमा नहीं होने के चलते आपके स्कूल में बच्चियों को बेसमेंट में कैद कर लिया गया था, इस सवाल का जवाब देने की बजाय उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा कि ये बात करने का समय नहीं है आप कल स्कूल के ऑफिस आकर बात करो। मैं अभी फोन पर बात नहीं कर सकती।   

अभिभावकों ने इस पूरे मामले कि शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। वहीं इस मामले में जब हमने संबंधित थाना के एसएचओ से बात की तो उन्होंने मामले की जांच का हवाला देते हुए डीसीपी से बात करने की बात कही।   

इस पूरे मामले का वीडियो भी व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि महज पांच से छह साल की मासूम बच्चियां एक बेसमेंट में कैद है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चियों की हालत क्या हो गई है। वहीं इस दौरान एक शख्स पुलिस में शिकायत करने की बात भी कह रहा है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: delhi: Rabia girls public school imprisoned child due to not submitted fee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे