अंशु प्रकाश मारपीट मामला: CM केजरीवाल की बढ़ सकती मुश्किलें, दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

By रामदीप मिश्रा | Published: May 16, 2018 01:25 PM2018-05-16T13:25:35+5:302018-05-16T13:28:59+5:30

मुख्य सचिव ने अंशु प्रकाश ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया था।

Delhi Police to question Chief Minister Arvind Kejriwal in Anshu Prakash alleged assault case | अंशु प्रकाश मारपीट मामला: CM केजरीवाल की बढ़ सकती मुश्किलें, दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

अंशु प्रकाश मारपीट मामला: CM केजरीवाल की बढ़ सकती मुश्किलें, दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

नई दिल्ली, 16 मईः दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी (आप) और सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस 18 मई यानि शुक्रवार को सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेगी।  बता दें कि दिल्ला सचिव अंशु प्रकाश ने आप विधायकों पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया था। 



मुख्य सचिव ने अंशु प्रकाश ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया था। इनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 186, 353, 323, 342, 504, 506 (2) और 120 बी व 34 के तहत केस दर्ज हुआ है।  

आरोप लगया गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों ने 19 फरवरी की रात हाथापाई की थी। अंशु प्रकाश ने बताया था 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने बदसलूकी की।' इसके बाद आईएएस एसोसिएशन ने मामले को लेकर बैठक बुलाई थी। इस मामले के बाद एसोसिएशन ने आप विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 

हालांकि आम आदमी पार्टी अंशु प्रकाश द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार करती रही है। पार्टी ने आरोप लगाया था कि अंशु प्रकाश और दिल्ली के कुछ और नौकरशाह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर काम कर रहे हैं। अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया थी। 

Web Title: Delhi Police to question Chief Minister Arvind Kejriwal in Anshu Prakash alleged assault case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे