दिल्ली : पुलिस ने किशोरी को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया

By भाषा | Updated: October 17, 2021 23:42 IST2021-10-17T23:42:09+5:302021-10-17T23:42:09+5:30

Delhi: Police rescues teenager from the clutches of human traffickers | दिल्ली : पुलिस ने किशोरी को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया

दिल्ली : पुलिस ने किशोरी को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की मानव तस्करी रोधी इकाई ने 15 वर्षीय एक लड़की को राजस्थान से मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त करा लिया। पीड़ित किशोरी को दो लोगों ने कथित तौर पर अगवा कर 60 हजार रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के हैदरपुर स्थित अपने घर से लड़की के लापता होने के बाद 16 सितंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।

इसके बाद यह मामला पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) को हस्तांतरित कर दिया गया, जिसने जांच के तहत पीड़िता के रिश्तेदारों और दोस्तों से मुलाकात की।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने कहा कि स्थानीय जांच से पता चला कि पीड़िता नीरज सोनकर नाम के एक व्यक्ति और मुस्कान नाम की एक महिला के नियमित संपर्क में थी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा, "दोनों मिलकर नाबालिग लड़की को उत्तर प्रदेश के आगरा में तीसरे सहयोगी शीतल नाम की एक महिला के घर ले गए।"

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक शीतल की मदद से उन्होंने नाबालिग लड़की को राजस्थान के सीकर निवासी गोपाल लाल नाम के एक व्यक्ति को 60,000 रुपये में बेच दिया। सोनकर को उसका हिस्सा 30,000 रुपये मिला था, जबकि शीतल ने आधा हिस्सा रखा था।

जांच से पता चला कि गोपाल ने अपने साले दानवीर से शादी कराने के लिए किशोरी को खरीदा था। पीड़िता के भाई के साथ पुलिस की टीम ने पहले आगरा और फिर सीकर का दौरा किया और गोपाल लाल के घर से किशोरी को छुड़ा लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Police rescues teenager from the clutches of human traffickers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे