CM केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज, 'आप' ने बताई बीजेपी की कायराना हरकत 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 5, 2019 09:50 AM2019-05-05T09:50:17+5:302019-05-05T11:16:45+5:30

शनिवार (चार मई) को सुरेश ने सीएम अरविंद केजरीवाल को उस समय थप्पड़ मारा था जिस समय वह राजधानी स्थित मोती नगर में रोडशो कर रहे थे। युवक अभी पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।   

Delhi Police registers FIR against Suresh, who had slapped Delhi CM Arvind Kejriwal during a roadshow | CM केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज, 'आप' ने बताई बीजेपी की कायराना हरकत 

CM केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज, 'आप' ने बताई बीजेपी की कायराना हरकत  (फाइल फोटो।)

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को एक चुनावी रोडशो के दौरान थप्पड़ मारने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने सुरेश नाम के युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 के तहत एफआईआर दर्ज की है। साथ ही साथ पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

बता दें कि शनिवार (चार मई) को सुरेश ने सीएम अरविंद केजरीवाल को उस समय थप्पड़ मारा था जिस समय वह राजधानी स्थित मोती नगर में रोडशो कर रहे थे। युवक अभी पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।   

बताया गया कि सीएम केजरीवाल पर जैसे ही युवक ने हाथ चलाया वैसे ही आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने उस पकड़ लिया और शख्स की पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सुरेश दिल्ली के कैलाश पार्क का रहने वाला है। दिल्ली सीएम को थप्पड़ मारने से पहले उसने गालियाँ भी दीं। 

इधर, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कसूरवार ठहराया। सिसोदिया ने लोगों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल को शेर का बच्चा और बीजेपी वालों को कायर करार दिया।

इसके अलावा उन्हों ट्वीट करते हुए कहा था, 'क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताकत लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके...अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है।'

वहीं, अरविंद केजरीवाल रविवार (पांच) को दिल्ली के बवाना में रोडशो कर रहे हैं, जहां वह एक खुली जीप में सवार होकर वोट आमजन से वोट मांग रहे हैं।  

English summary :
Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal was slapped during an Lok Sabha Elections campaign 2019 roadshow and a FIR has been lodged against the youth by Delhi Police under section 323 of IPC.


Web Title: Delhi Police registers FIR against Suresh, who had slapped Delhi CM Arvind Kejriwal during a roadshow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे