सतीश कौशिक मौत मामले में नया मोड़, दिल्ली पुलिस ने फार्महाउस से बरामद की कुछ दवाएं

By मनाली रस्तोगी | Published: March 11, 2023 09:51 AM2023-03-11T09:51:28+5:302023-03-11T10:47:50+5:30

7 मार्च को सतीश कौशिक मुंबई में शबाना आजमी और जावेद अख्तर की होली पार्टी में शामिल हुए थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर आने के बाद पार्टी से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए।

Delhi Police recovers 'medicines' from farmhouse where Satish Kaushik stayed say sources | सतीश कौशिक मौत मामले में नया मोड़, दिल्ली पुलिस ने फार्महाउस से बरामद की कुछ दवाएं

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsफार्म हाउस में एक पार्टी आयोजित की गई थी, जो एक उद्योगपति की थी।इस पार्टी का आयोजन करने वाला उद्योगपति भी किसी मामले में वांछित है।सूत्रों ने ये भी बताया कि फार्महाउस में कौन-कौन मौजूद थे, पुलिस यह पता लगाने के लिए गेस्ट लिस्ट खंगाल रही है।

नई दिल्ली: अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक का बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दिल का दौरा पड़ने से 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वहीं, दिल्ली पुलिस (दक्षिण-पश्चिम) ने उस फार्महाउस का दौरा किया जहां दिवंगत अभिनेता रह रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस सतीश कौशिक की मौत के मामले की जांच कर रही है और विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम ने फार्महाउस से कुछ 'दवाएं' बरामद की हैं। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फार्म हाउस में एक पार्टी आयोजित की गई थी, जो एक उद्योगपति की थी। इस पार्टी का आयोजन करने वाला उद्योगपति भी किसी मामले में वांछित है। सूत्रों ने ये भी बताया कि फार्महाउस में कौन-कौन मौजूद थे, पुलिस यह पता लगाने के लिए गेस्ट लिस्ट खंगाल रही है।

बताते चलें कि 7 मार्च को सतीश कौशिक मुंबई में शबाना आजमी और जावेद अख्तर की होली पार्टी में शामिल हुए थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर आने के बाद पार्टी से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए। सूत्रों ने कहा कि वह एक करीबी दोस्त की होली पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली में थे, जब वह कथित तौर पर बीमार पड़ गए। अनुपम खेर ने सबसे पहले सतीश कौशिक के निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

एक बहुमुखी अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता सतीश कौशिक ने अपने आकर्षक प्रदर्शन और हास्य की अनूठी भावना के साथ भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में 'मिस्टर इंडिया', 'साजन चले ससुराल' और 'जुदाई' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने काम के लिए पहचान हासिल की।

Web Title: Delhi Police recovers 'medicines' from farmhouse where Satish Kaushik stayed say sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे