दिल्ली पुलिस के अधिकारी रविवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे
By भाषा | Updated: July 17, 2021 22:37 IST2021-07-17T22:37:41+5:302021-07-17T22:37:41+5:30

दिल्ली पुलिस के अधिकारी रविवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे
नयी दिल्ली, 17 जुलाई तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर मानसून सत्र के दौरान संसद के सामने किसानों द्वारा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन से पहले रविवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि मानसून सत्र के दौरान प्रतिदिन करीब 200 किसान संसद के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, किसान नेताओं ने यह साफ नहीं किया है कि उन्हें संसद के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है या नहीं?
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसानों के प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन से पहले रविवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक होगी।
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने की पेशकश की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।