Lockdown के दौरान दिल्ली पुलिस ने 18 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

By भाषा | Published: April 4, 2020 05:58 AM2020-04-04T05:58:37+5:302020-04-04T05:58:37+5:30

पुलिस उपायुक्त (पीसीआर) शरत कुमार सिन्हा ने बताया, ‘‘प्रसव पीड़ा से जूझ रहीं महिलाओं से जुड़े फोन लगभग सभी जिलों से आए हैं... बाहरी उत्तरी दिल्ली से चार, द्वारका से आठ, दक्षिण से तीन, रोहिणी से एक, उत्तर पूर्व से एक और पूर्वी से एक फोन कॉल आया।’’

Delhi police makes 18 pregnant women reach hospital during lockdown | Lockdown के दौरान दिल्ली पुलिस ने 18 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (बंद) में अभी तक दिल्ली पुलिस ने 18 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया है।अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को प्रसव पीड़ा झेल रही 18 महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचाया।

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (बंद) में अभी तक दिल्ली पुलिस ने 18 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को प्रसव पीड़ा झेल रही 18 महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचाया।

पुलिस उपायुक्त (पीसीआर) शरत कुमार सिन्हा ने बताया, ‘‘प्रसव पीड़ा से जूझ रहीं महिलाओं से जुड़े फोन लगभग सभी जिलों से आए हैं... बाहरी उत्तरी दिल्ली से चार, द्वारका से आठ, दक्षिण से तीन, रोहिणी से एक, उत्तर पूर्व से एक और पूर्वी से एक फोन कॉल आया।’’

सिन्हा ने बताया कि पुलिस को ये फोन कॉल बृहस्पतिवार रात 11 बजे से शुक्रवार सुबह पांच बजे के बीच आए।

Web Title: Delhi police makes 18 pregnant women reach hospital during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे