Corovirus in Delhi: शाहीन बाग बना कोरोना का हॉटस्पॉट, दिल्ली पुलिस इस तरह कर रही है लोगों का बचाव

By सुमित राय | Published: April 17, 2020 03:03 PM2020-04-17T15:03:44+5:302020-04-17T15:03:44+5:30

दिल्ली सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अब तक 60 क्लस्टर एरिया को सील कर चुकी है।

Delhi Police is appealing people to stay in their homes in Shaheen Bagh | Corovirus in Delhi: शाहीन बाग बना कोरोना का हॉटस्पॉट, दिल्ली पुलिस इस तरह कर रही है लोगों का बचाव

दिल्ली पुलिस घोषणाओं के जरिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsदिल्ली का शाहीन बाग कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है, जिसे क्लस्टर एरिया में शामिल किया गया है।दिल्ली में अब तक 1640 लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है।

कोरोना वायरस का कहर देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक यहां कोरोना के 1640 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकर ने 60 क्लस्टर एरिया को चिन्हित किया है और उसके सील कर दिया है। इसमें दिल्ली का शाहीन बाग भी है, जिसे हाल ही में क्लस्टर एरिया में शामिल किया गया है।

शाहिन बाग क्लस्टर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस के जवान घोषणाओं के जरिए शाहीन बाग के लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील कर रही है।

बता दें कि दिल्ली में अब तक 1640 लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है। दिल्ली में अब तक 38 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है, जबकि 51 लोग ठीक भी हुए हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण को 13387 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 437 लोगों की मौत हो चुकी है और 1748 मरीज ठीक भी हुए हैं, वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब भारत में कोरोना वायरस के कुल 11201 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: Delhi Police is appealing people to stay in their homes in Shaheen Bagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे