कश्मीर पर विवादित ट्वीट के लिए शेहला रशीद के खिलाफ शिकायत की जांच कर रही है दिल्ली पुलिस

By भाषा | Published: August 20, 2019 05:51 AM2019-08-20T05:51:54+5:302019-08-20T05:51:54+5:30

दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला रशीद के खिलाफ दायर शिकायत की जांच कर रहा है। यह शिकायत उच्चतम न्यायालय के एक वकील ने रशीद पर “भारतीय सेना की छवि खराब करने की मंशा से फर्जी खबर फैलाने” का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई है।

Delhi police investigating complaint against Shehla Rashid for controversial tweet on Kashmir | कश्मीर पर विवादित ट्वीट के लिए शेहला रशीद के खिलाफ शिकायत की जांच कर रही है दिल्ली पुलिस

कश्मीर पर विवादित ट्वीट के लिए शेहला रशीद के खिलाफ शिकायत की जांच कर रही है दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली, 19 अगस्त: दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला रशीद के खिलाफ दायर शिकायत की जांच कर रहा है। यह शिकायत उच्चतम न्यायालय के एक वकील ने रशीद पर “भारतीय सेना की छवि खराब करने की मंशा से फर्जी खबर फैलाने” का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को सोमवार को दी अपनी शिकायत में अलख आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि जेएनयू छात्र संघ की पूर्व नेता की तरफ से कश्मीर को लेकर किए गए उनके ट्वीट में लगाए गए आरोप, “पूरी तरह गलत एवं मनगढ़ंत हैं।” रशीद ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि सैन्यकर्मियों ने घरों में “तोड़फोड़” की और कहा कि चार व्यक्तियों से शोपियां में ‘‘पूछताछ (उन्हें प्रताड़ित किया गया)” की गई।

श्रीवास्तव ने कहा कि जेएनयू की पूर्व छात्र नेता की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं क्योंकि उन्होंने कथित प्रताड़ना या घटनाओं की, “तिथि, समय, नाम” की “वॉयस रिकॉर्डिंग” उपलब्ध नहीं कराई। उन्होंने रशीद पर “देश में हिंसा भड़काने की मंशा से जानबूझकर और इरादतन फर्जी खबर फैलाने” और भारतीय सेना की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी हरकत, “प्रथम दृष्टया राजद्रोह का अपराध है’’ क्योंकि उनकी मंशा, “भारत सरकार के प्रति विद्रोह भड़काने” की थी। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Delhi police investigating complaint against Shehla Rashid for controversial tweet on Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे