दिल्ली पुलिस की डेलीहंट, वनइंडिया के साथ साझेदारी...नागरिकों को और सशक्त बनाने और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए मिलकर करेंगे काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 13, 2023 05:19 PM2023-06-13T17:19:27+5:302023-06-13T17:25:22+5:30

डिजिटल मंच डेलीहंट और वनइंडिया ने दिल्ली पुलिस के साथ एक खास साझेदारी की है। दिल्ली पुलिस इनके साथ मिलकर साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नशीली दवाओं के दुरुपयोग की जागरूकता और इस तरह के अन्य सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के प्रयासों में शामिल होगी।

Delhi Police, Dailyhunt and OneIndia collaborate to empower citizens and enhance public safety | दिल्ली पुलिस की डेलीहंट, वनइंडिया के साथ साझेदारी...नागरिकों को और सशक्त बनाने और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए मिलकर करेंगे काम

दिल्ली पुलिस की डेलीहंट, वनइंडिया के साथ साझेदारी...नागरिकों को और सशक्त बनाने और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए मिलकर करेंगे काम

दिल्ली: भारत का शीर्ष स्थानीय भाषा में सामग्री खोज का प्लेटफॉर्म डेलीहंट और डिजिटल क्षेत्र के बड़े वर्नाक्यूलर पोर्टल वनइंडिया (OneIndia) ने दिल्ली पुलिस के साथ एक खास रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। दो साल के सहयोग के दौरान डेलीहंट और वनइंडिया दरअसल दिल्ली पुलिस को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नशीली दवाओं के दुरुपयोग की जागरूकता और इस तरह के अन्य सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के प्रयासों में अपने प्लेटफॉर्म के विशाल पाठकों की बदौलत अहम भूमिका निभाएंगे। 

इस साझेदारी का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी तक निर्बाध पहुंच के साथ नागरिकों को सशक्त बनाना है। डेलीहंट अपने प्लेटफॉर्म पर दिल्ली पुलिस की प्रोफाइल लॉन्च करेगा और अपने ऑडियंस विशेष रूप से युवाओं को इसमें शामिल करने के लिए वीडियो, शेयर कार्ड, सूची, लाइव स्ट्रीम सहित और अधिक अभिनव तरीकों का इस्तेमाल करेगा।

वनइंडिया पर प्रासंगिक विषयों से संबंधित लेख, इन्फोग्राफिक्स और वीडियो कई क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित किए जाएंगे। इससे क्षेत्रीय पाठकों और दर्शकों तक संदेश अधिक प्रभावी तरीके से पहुंच सके। इस प्रयास के माध्यम से, दिल्ली पुलिस लोगों के साथ संचार को बढ़ाएगी, जागरूकता पैदा करेगी और विभिन्न वर्गों में महत्व के विषयों पर सार्थक चर्चा की सुविधा प्रदान करेगी।

Eterno Infotech के कार्यकारी निदेशक रावणन एन ने कहा, 'हमें अपने प्लेटफॉर्म के साथ दिल्ली पुलिस के जुड़ने बहुत गर्व है और हम अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। साथ में, हमारा लक्ष्य दिल्ली पुलिस और समुदाय के बीच बंधन को मजबूत करना और सार्वजनिक सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी तक इस पहुंच का लोकतंत्रीकरण करना है। यह साझेदारी डेलीहंट और वनइंडिया के लोगों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का भी प्रतिनिधित्व करती है और इस तरह एक सुरक्षित और अधिक जानकारी से लैस समाज को बढ़ावा मिलेगा।'

वहीं, सुमन नालवा, डीसीपी, पीआरओ, दिल्ली पुलिस ने कहा, 'इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य नागरिकों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी के साथ दिल्ली पुलिस के जुड़ाव को मजबूत करना है। डेलीहंट और वनइंडिया के विशाल यूजर्स के साथ, हम अभिनव जुड़ाव तलाशने की उम्मीद करते हैं। हम यह भी मानते हैं कि इन प्लेटफार्मों के समर्थन से हम सफलतापूर्वक महत्वपूर्ण सूचनाओं तक सहज पहुंच की सुविधा प्रदान करेंगे और लोगों के बीच सार्थक चर्चा को बढ़ावा देंगे।'

Web Title: Delhi Police, Dailyhunt and OneIndia collaborate to empower citizens and enhance public safety

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे