दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता

By विनीत कुमार | Published: January 24, 2023 02:34 PM2023-01-24T14:34:21+5:302023-01-24T15:26:57+5:30

दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके मंगलवार दोपहर को महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है।

Delhi NCR Strong earthquake tremors felt | दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता

उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके दोपहर को महसूस किए गए। इस दौरान कई सेकेंड तक धरती हिलती रही। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। उत्तराखंड में भी कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के ये झटके मंगलवार दोपहर करीब 2.30 में महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें घर में लगे पंखे और लाइट्स आदि हिलते नजर आ रहे हैं।


नेपाल में था भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर ऑफ सिसमोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर ऑफ सिसमोलॉजी ये भूकंप दोपहर 2.28 बजे आया।

उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड में राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में झटके महसूस किए गए। इससे पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके आए थे। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था जहां 5.9 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप अपराह्न 2:28 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 148 किमी पूर्व में आया जिसका केंद्र नेपाल में था। राजस्थान की राजधानी जयपुर के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। 

Web Title: Delhi NCR Strong earthquake tremors felt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप