Delhi NCR Pollution: दिल्ली पर प्रदूषण का कहर जारी, हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार, सांस लेना दूभर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 15, 2019 09:08 AM2019-11-15T09:08:56+5:302019-11-15T09:09:43+5:30

Delhi NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है और लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है

Delhi NCR Pollution: air quality remains severe, as thick smog stiffening its choke | Delhi NCR Pollution: दिल्ली पर प्रदूषण का कहर जारी, हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार, सांस लेना दूभर

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है

Highlightsदिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन प्रदूषण की स्थिति गंभीर हैदिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के आसपास पहुंच गया है

दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन भी प्रदूषण की मार जारी है और हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई, जिससे लोग जहरीली हवा में सांस लेने को विवश हैं। 

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर है और इसी वजह से शुक्रवार को भी यहां स्कूल बंद रहेंगे। वहीं गुरुग्राम में भी गंभीर प्रदूषण की वजह धुंध छाई हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी

शुक्रवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 482 रहा, जोकि इसकी 'गंभीर' श्रेणी है। इससे पहले गुरुवार को भी लगभग यही स्थिति थी और AQI 472 के साथ गंभीर श्रेणी में था। 

शुक्रवार सुबह द्वारका का AQI 930, बवाना का 865, पंजाबी बाग का 650, पूसा का 777, श्री अरविंदो मार्ग का 733, गाजियाबाद का 453 जबकि नोएडा का 644 रहा।

सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड में PM 2.5 और PM 10 दोनों 500 (गंभीर श्रेणी, जबकि AQI 475 रहा, तो वहीं चांदनी चौक में AQI 482 था।

ऑड-ईवन जारी रखने को लेकर जल्द हो सकता है फैसला

दिल्ली में गुरुवार (14 नवंबर) को ही ऑड-ईवन योजना खत्म हो गई और इसे दोबारा लागू करने को लेकर कोई फैसला न करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार की आलोचना हो रही है।

केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन पर शुक्रवार को फैसला ले सकती है। इस मामले की शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है। 

प्रदूषण की वजह से बंद रहे स्कूल 

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (EPCA) ने 14 नवंबर को स्कूलों को बंद रखने को कहा था, जिससे बाल दिवस के दिन बच्चों को घर में ही रहना पड़ा। 

दिल्ली के बच्चों ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर उनसे प्रदूषण और ट्रैफिक को लेकर शिकायत की थी और अपील की थी कि प्रदूषण का खात्मा किया जाए ताकि बच्चे स्वच्छ हवा में सांस ले सकें।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के साथ ही साकेत स्थित एक बार-ऑक्सी बार में कस्टमर्स को सात अलग खुशबुओं में शुद्ध ऑक्सीजन ऑफर की जा रही है।

Web Title: Delhi NCR Pollution: air quality remains severe, as thick smog stiffening its choke

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे