बड़ी खबर: दिल्ली के द्वारका में बन रहे मॉल की मिट्टी धंसी, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

By अमित कुमार | Updated: January 10, 2021 21:01 IST2021-01-10T20:39:30+5:302021-01-10T21:01:28+5:30

रविवार शाम को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 में एक गंभीर हादसा होने से कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की खबर है। वहीं, एक मजदूर को अब तक सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Delhi Mud slide at under-construction mall in Dwarka workers feared trapped | बड़ी खबर: दिल्ली के द्वारका में बन रहे मॉल की मिट्टी धंसी, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

Highlightsद्वारका में बन रहे मॉल की मिट्टी धंसने से मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी वाले तेजी से अपना काम कर रहे हैं। इस हादसे में अब तक एक 34 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई है।

दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 12 से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है। रविवार शाम द्वारका सेक्टर- 12 में बन रहे एक मॉल की मिट्टी धंसने से गंभीर हादसा हो गया है। इस हादसे में कई मजदूरों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस सहित दमकल विभाग के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक वेगास मॉल जो कि द्वारका में पड़ता है। वहां मिट्टी धंसने की वजह से यह हादसा हो गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में एक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन अभी अंदर और भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और दिल्ली फायर तेजी के साथ अपना काम कर रहे हैं। 

मौके पर पहुंची एमसीडी, डीडीएमए और फायर ब्रिगेड की टीम को ऑपरेशन के दौरान एक शख्स बुरी तरह जख्मी हालत में मिला। शख्स को तुरंत अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत करार दे दिया। इस मजदूर की पहचान  34 साल के शेख अंगार के रूप में की गई है। 

Web Title: Delhi Mud slide at under-construction mall in Dwarka workers feared trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे