दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर एक घंटे बाधित रहेगी ट्रेन, जानिए क्या है वजह और समय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 21, 2022 07:39 PM2022-11-21T19:39:04+5:302022-11-21T19:39:58+5:30

द्वारका और ढांसा बस स्टैंड के बीच पांच किलोमीटर से अधिक लंबी ग्रे-लाइन पर चार स्टेशन हैं।

Delhi Metro Gray Line Train operations suspended one hour on Tuesday November 22 during 'speed trial' held Dwarka-Dhansa bus stand 12-30 PM to 1-30 PM | दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर एक घंटे बाधित रहेगी ट्रेन, जानिए क्या है वजह और समय

अपराह्न 12:30 से 1:30 बजे तक, एक घंटे के लिए सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

Highlightsयात्रियों को अपनी यात्रा योजना बनाने की सलाह दी जाती है। मेट्रो के द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड पर ‘स्पीड ट्रायल’ होना है।अपराह्न 12:30 से 1:30 बजे तक, एक घंटे के लिए सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर मंगलवार (22 नवंबर) को एक घंटे के लिए ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस दौरान मेट्रो के द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड पर ‘स्पीड ट्रायल’ होना है। द्वारका और ढांसा बस स्टैंड के बीच पांच किलोमीटर से अधिक लंबी ग्रे-लाइन पर चार स्टेशन हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ट्रेन परिचालन की गुणवत्ता बेहतर बनाने और गति में तेजी लाने के लिये द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड (ग्रे लाइन) पर ‘स्पीड ट्रायल’ होना है। द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड पर कल अपराह्न 12:30 से 1:30 बजे तक, एक घंटे के लिए सेवा उपलब्ध नहीं होगी।’’ बयान में कहा गया है कि यात्रियों को इसके अनुसार अपनी यात्रा योजना बनाने की सलाह दी जाती है। 

 

Web Title: Delhi Metro Gray Line Train operations suspended one hour on Tuesday November 22 during 'speed trial' held Dwarka-Dhansa bus stand 12-30 PM to 1-30 PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे