लॉकडाउन-4: 18 मई से शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, सफर-टोकन के लिए बदल जाएंगे कई नियम

By निखिल वर्मा | Published: May 16, 2020 11:43 AM2020-05-16T11:43:06+5:302020-05-16T12:07:26+5:30

दिल्ली मेट्रो में अभी तक सामान्य दिनों में औसतन प्रतिदिन 26 लाख यात्री यात्रा करते थे। दिल्ली मेट्रो की सेवा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बंद है।

Delhi metro can resume from 18 MAY monday does away with tokens, alternate seats to be empty | लॉकडाउन-4: 18 मई से शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, सफर-टोकन के लिए बदल जाएंगे कई नियम

दिल्ली मेट्रो 56 दिनों से बंद है (DMRC से साभार)

Highlightsदिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यदि केन्द्र अनुमति दे तो शहर में सार्वजनिक परिवहन शुरू करने के लिए तैयार हैंदिल्ली मेट्रो अधिकारियों ने अपने सफाई-कर्मियों और अन्य कर्मियों को सुरक्षा के नए नियमों का पालन करने के लिए प्रशिक्षित किया है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो की सेवाएं सोमवार (18 मई) से शुरू हो सकती हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) मेट्रो चलाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। डीएमआरसी यात्रियों के शरीर का तापमान जांचने, सीटों और प्लेटफॉर्म के फर्श पर दो गज की दूरी के संबंध में स्टीकर चिपकाने आदि में जुटा हुआ है।  

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि   सरकारी कर्मचारियों और आपात सेवा में जुटे कर्मचारियों के लिए 17 मई के बाद से दिल्ली में मेट्रो ट्रेनें चलाए जाने की इजाजत दी जानी चाहिए। केजरीवाल ने अनुरोध किया है कि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक और शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक चलायी जाए।

लॉकडाउन के चौथे चरण 18 मई से अगर केंद्र से मंजूरी मिलती है तो दिल्ली में मेट्रो सर्विस के साथ ही सार्वजनिक परिवहन को चलाने की छूट दी जा सकती है।  हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार,  शुरुआती चरण में मेट्रो में यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड स्कैन कर किराया वसूल किया जाएगा। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी होगा। मेट्रो परिसर में फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट होंगे।

दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद टोकन प्रणाली से दूर रहने की योजना है और टिकट काउंटर पर सभी लेनदेन पूरी तरह से कैशलेस होंगे। दिल्ली मेट्रो ने स्टेशनों या काउंटरों पर प्रतीक्षा करते समय यात्रियों के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए स्टेशन के फर्श और प्लेटफार्मों पर मार्कर लगाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा ट्रेनों के अंदर रिक्त सीटों पर स्टिकर भी लगा दिए हैं।

 दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने  कहा है कि  DMRC प्रवेश द्वार लॉबी, गलियारों, सीढ़ियों, एस्केलेटर, लिफ्ट, और सुरक्षा क्षेत्र जैसे क्षेत्रों के अंदर आवश्यक सफाई कर रहा है। दयाल ने कहा, "दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा, जिसके बाद विस्तृत प्रोटोकॉल को जनता के साथ साझा किया जाएगा।"


 

Web Title: Delhi metro can resume from 18 MAY monday does away with tokens, alternate seats to be empty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे