दिल्ली: अपराध से निपटने के लिए तैनात 'जगुआर हाइवे' गश्ती दल ने कई अपराधियों को दबोचा

By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:34 IST2021-04-04T19:34:12+5:302021-04-04T19:34:12+5:30

Delhi: 'Jaguar Highway' patrol team deployed to tackle crime nabbed many criminals | दिल्ली: अपराध से निपटने के लिए तैनात 'जगुआर हाइवे' गश्ती दल ने कई अपराधियों को दबोचा

दिल्ली: अपराध से निपटने के लिए तैनात 'जगुआर हाइवे' गश्ती दल ने कई अपराधियों को दबोचा

नयी दिल्ली, चार अप्रैल दिल्ली पुलिस ने छोटे-मोटे अपराध पर नियंत्रण के लिए उत्तरी जिले के संवेदनशील स्थानों पर 'जगुआर हाइवे' गश्ती दल की तैनाती की है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल 26 दिसंबर को शुरू की गई इस पहल के जरिए 15 मार्च तक 21 अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली।

पुलिस के मुताबिक, इस गश्ती दल ने 16 चोरों, दो लुटेरों, एक झपटमार और अवैध हथियार के साथ दो लोगों को दबोचा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, '' उत्तरी दिल्ली में विशेषकर बाहरी रिंग रोड पर छोटे-मोटे अपराधों को काबू करने के लिए पिछले साल जगुआर हाइवे गश्ती दल की तैनाती गई थी। इस गश्ती दल के सदस्य तीन पालियों में 24 घंटे, संवेदनशील स्थानों पर गश्त करते हैं।''

उन्होंने कहा कि बाहरी रिंग रोड पर खासकर इस गश्ती दल की तैनाती की गई क्योंकि आमतौर पर अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने के लिए इसी रूट का उपयोग करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: 'Jaguar Highway' patrol team deployed to tackle crime nabbed many criminals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे