कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने 45 दिन बढ़ाई 2177 कैदियों की अंतरिम जमानत

By सुमित राय | Published: May 9, 2020 04:59 PM2020-05-09T16:59:48+5:302020-05-09T17:06:09+5:30

दिल्ली हाई कोर्ट ने अंडर ट्रायल 2177 कैदियों की अंतरिम जमानत को 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

Delhi High Court extend the interim bails granted to 2177 under trial prisoners by another 45 days | कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने 45 दिन बढ़ाई 2177 कैदियों की अंतरिम जमानत

दिल्ली हाई कोर्ट ने 2177 कैदियों की अंतरिम जमानत बढ़ाने का फैसला किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब तक 6318 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं।दिल्ली में कोरोना से 68 लोगों की मौत हो चुकी है और 2020 लोग ठीक भी हुए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है। ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट ने स्थिति को देखते हुए अंडर ट्रायल कैदियों की अंतरिम जमानत को बढ़ाने का फैसला किया है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने अंडर ट्रायल 2177 कैदियों के अंतरिम जमानत को बढ़ाने का फैसला किया है। कोर्ट ने अंतरिम जमानत खत्म होने की तारीख के बाद 45 दिनों के लिए इसे बढ़ा दिया है।

दिल्ली में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 6 हजार से ज्यादा लोग

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब तक 6318 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 68 लोगों की मौत हो चुकी है और 2020 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

देशभर में 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 59662 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1981 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि देशभर में 17846 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोरोना के 39834 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: Delhi High Court extend the interim bails granted to 2177 under trial prisoners by another 45 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे