दिल्ली: वसंत विहार के धार्मिक स्थलों के प्रमुखों को डीडीएमए के आदेश का पालन करने को कहा गया

By भाषा | Updated: July 13, 2021 19:08 IST2021-07-13T19:08:50+5:302021-07-13T19:08:50+5:30

Delhi: Heads of religious places of Vasant Vihar asked to follow DDMA orders | दिल्ली: वसंत विहार के धार्मिक स्थलों के प्रमुखों को डीडीएमए के आदेश का पालन करने को कहा गया

दिल्ली: वसंत विहार के धार्मिक स्थलों के प्रमुखों को डीडीएमए के आदेश का पालन करने को कहा गया

नयी दिल्ली, 13 जुलाई दिल्ली में वसंत विहार के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ने मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर और गुरुद्वारे के प्रमुखों को डीडीएमए के आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है, जिसमें किसी भी धार्मिक स्थल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा 10 जुलाई को जारी ताजा आदेशों के मुताबिक, '' धार्मिक स्थलों को खुले रहने की अनुमति रहेगी लेकिन श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।''

वसंत विहार के एसडीएम अंकुर प्रकाश मेशराम द्वारा मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों और गुरुद्वारों के लिए अलग-अलग आदेश जारी किए गए। सभी के लिए जारी एक जैसे आदेश में कहा गया, '' किसी भी उल्लंघन की दशा में संबंधित धार्मिक स्थलों के अधिकारियों के साथ ही व्यक्ति के खिलाफ सख्त दंडात्मक अथवा आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।''

इससे पहले दिन में सामने आए एसडीएम के आदेश में केवल गुरुद्वारों का ही जिक्र किया गया था, जिसको लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने केवल गुरुद्वारों का उल्लेख करने को लेकर सवाल खड़ा किए।

सिरसा ने ट्वीट किया, '' अंकुर प्रकाश का परिपत्र पढ़कर अंचभित हूं जोकि सभी धार्मिक स्थलों को लेकर चिंता जाहिर करता है लेकिन केवल गुरुद्वारों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का जिक्र किया गया है। अन्य धार्मिक स्थलों का खासकर उल्लेख क्यों नहीं किया गया? गुरुद्वारों के अध्यक्षों/सचिवों और सेवादारों के लिए ऐसे सख्त लहजे का उपयोग क्यों?''

उन्होंने कहा, '' हम डीडीएमए के इस भेदभावपूर्ण रवैये की निंदा करते हैं। या तो इस आदेश को रद्द किया जाए अथवा परिपत्र में सभी धार्मिक स्थलों का उल्लेख किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Heads of religious places of Vasant Vihar asked to follow DDMA orders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे