दिल्ली में कोरोना के सर्वाधिक 2224 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 41000 के पार

By भाषा | Published: June 15, 2020 12:20 AM2020-06-15T00:20:54+5:302020-06-15T00:20:54+5:30

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के चलते मृतक संख्या बढ़कर 1327 तक पहुंच गई है।

Delhi has highest number of 2224 new cases of corona, the figure of infected crosses 41000 | दिल्ली में कोरोना के सर्वाधिक 2224 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 41000 के पार

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 41,182 तक पहुंच गए।दिल्ली में कोरोना संक्रमित 24,032 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में घरों में पृथक रह रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या 20,793 है।

दिल्लीदिल्ली में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया। वहीं, राजधानी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन रविवार को 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए। इसके पहले बीते 12 जून को सर्वाधिक 2,137 नए मामले सामने आए थे।

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 से 56 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोरोना वायरस के चलते मृतक संख्या बढ़कर 1,327 तक पहुंच गई और संक्रमण के कुल मामले 41,182 तक पहुंच गए।

दिल्ली में कोरोना संक्रमित 24,032 मरीजों का इलाज चल रहा है। घरों में पृथक रह रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या 20,793 है। बुलेटिन में बताया गया कि 695 मरीज आईसीयू में हैं और 182 वेंटीलेटर पर हैं।  

Web Title: Delhi has highest number of 2224 new cases of corona, the figure of infected crosses 41000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे