दिल्ली में 42 दिनों के बाद पहली बार 5,000 से कम नए केस आए, 340 लोगों की हुई मौत

By भाषा | Published: May 18, 2021 04:26 PM2021-05-18T16:26:23+5:302021-05-18T16:53:51+5:30

Covid-19 Delhi update: दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 4,524 मामले सामने आए थे और 340 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 8.42 प्रतिशत थी।

Delhi daily Covid-19 cases drop below 5000 for first time after April 5 | दिल्ली में 42 दिनों के बाद पहली बार 5,000 से कम नए केस आए, 340 लोगों की हुई मौत

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 5 हजार से कम मामले सामने आए हैं।दिल्ली में अब तक 13.29 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। दिल्ली में मौत के सबसे अधिक 448 मामले तीन मई को सामने आए थे।

Covid-19 Delhi update: दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 4,482 मामले सामने आए और 265 रोगियों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिन से कोविड-19 हालात में सुधार हो रहा है और संक्रमण के मामलों तथा इसकी दर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है।

चिकित्सा विशेषज्ञों ने महामारी की दूसरी लहर के बीच इस गिरावट के लिये लॉकडाउन को मुख्य कारक बताया है। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस खिलाफ जंग में मिली बढ़त को अभी छूट देकर खोया नहीं जा सकता।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। उस दिन 3,548 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण की दर सात अप्रैल के बाद से सबसे कम है। उस दिन यह 6.1 प्रतिशत थी।वहीं, 22 अप्रैल को संक्रमण की दर अब तक सबसे अधिक 36.2 प्रतिशत थी। 

बुलेटिन के अनुसार, अस्पतालों में 24,305 बिस्तरों में से 9,906 खाली हैं।आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50,863 है। इनमें से 31,197 घरों में पृथकवास में हैं।दिल्ली में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 14,02,873 हो गई है जबकि 22,111 रोगियों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Delhi daily Covid-19 cases drop below 5000 for first time after April 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे