Coronavirus: दिल्ली में बनाए गए हैं 47 कंटेनमेंट जोन, 2-3 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कर दिया जाता है इलाके को सील

By सुमित राय | Published: April 14, 2020 06:13 PM2020-04-14T18:13:35+5:302020-04-14T18:13:35+5:30

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1510 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

Delhi Govt Expands List Of Containment Zones To 47, says CM Arvind Kejriwal | Coronavirus: दिल्ली में बनाए गए हैं 47 कंटेनमेंट जोन, 2-3 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कर दिया जाता है इलाके को सील

केजरीवाल ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में ऑपरेशन शिल्ड लगा दिया जाता है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsमुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 47 कंटेनमेंट जोन्स बनाए गए हैं।यानि जिन इलाको में 2 या 3 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाते हैं उन्हें सील कर दिया जाता है।

कोरोना वायरस का कहर लगातार देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ता जा रहा है और अब तक 1510 मामले सामने आ चुके हैं। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने खास प्लान बनाया है और 47 कंटेनमेंट जोन को सील किया गया है, जहां 2-3 मामले सामने आए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया, "दिल्ली में 47 कंटेनमेंट जोन्स बनाए गए हैं, यानि जिन इलाको में 2 या 3 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाते हैं उस इलाके को सील कर दिया जाता है। वहां ऑपरेशन शिल्ड लगा दिया जाता है ताकि और कोरोना के नए मामले ना आएं।"

केजरीवाल ने बताया, "दिल्ली के अंदर सेनिटाइजेशन के लिए 10 मशीनें लगाई गई हैं, जिसे जापान से मंगवाया गया है। हमने 14,000 कोरोना फुटवॉरियर्स की टीमें बनाई हैं, जो पूरी दिल्ली के अंदर जहां कंटेनमेंट जोन्स हैं वहां घर-घर में जाकर कोरोना जागरुकता फैलाएंगे, आइसोलेशन करेंगे और निगरानी रखेंगे।"

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस से 1510 लोग संक्रमित हो चुके है और 28 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 30 लोग ठीक भी हुए हैं।

देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 10363 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 339 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 1035 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अभी कोरोना वायरस के 8988 एक्टिव केस हैं। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमण के 19.3 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1.19 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 4.53 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Delhi Govt Expands List Of Containment Zones To 47, says CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे